
भिंड के गोरमी थाना क्षेत्र के गुलिया पूरा हार गाँव मे त्रिवेणी जाटव उम्र 32बर्ष ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली. गोरमी पुलिस के अनुसार शुक्र वार की रात त्रिवेणी ने अपने कमरे के छत पर लगे पंखे की कुण्डी से फांसी लगा ली. परिजनों को जब मालूम हुआ तो पुलिस को सुचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोरमी पी एम. हाउस भेजा. पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है. त्रिवेणी के दो बच्चे है जिनका रो रो कर बुरा हाल है
[yop_poll id="10"]