
श्रीराम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो कोई समस्या नहीं,अयोध्या में गरजे सीएम योगी*
अयोध्या
बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
अयोध्या।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रामनगरी अयोध्या में बड़ा बयान दिया है।उनके इस बयान के बाद से सियासी गलियारों में पर चर्चा तेज हो गई है।दरअसल सीएम योगी ने कहा है कि मेरी तीन पीढ़ियां श्रीराम जन्म भूमि आंदोलन के लिए समर्पित थीं,हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं, श्रीराम मंदिर के लिए सत्ता भी गंवानी पड़ेगी तो कोई समस्या नहीं है।
*5 घंटे रामनगरी में रहे सीएम*
दरअसल आज सीएम योगी ने रामनगरी अयोध्या का दौरा किया।इस दौरान सीएम ने रामलला के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।इसके अलावा हनुमानगढ़ी में भी बजरंगबली का दर्शन किए।सीएम का रामनगरी में लगभग 5 घंटे का कार्यक्रम था,जिसमें समीक्षा बैठक और अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा शामिल थी।
*कैसे भी अयोध्या को उसकी पहचान मिले*
इसी दौरान सीएम योगी ने कहा कि हमने साल 2017 में जब अयोध्या में दीपोत्सव के आयोजन को आगे बढ़ाया था, उस दौरान हमारे मन में एक ही बात थी कैसे भी अयोध्या को उसकी पहचान मिले।अयोध्या को वह सम्मान मिले जिसका वह हकदार है।
[yop_poll id="10"]