A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम के कर कमलों से नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव का हुआ उद्घाटन

Et

*प्रेस विज्ञप्ति*
*दिनांक 23 मार्च 2025*

*#पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम के कर कमलों से नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव का हुआ उद्घाटन#*

*#सांसद ने नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन के ठहराव का किया उद्घाटन#*

*#नगर उंटारी रेलवे स्टेशन का नाम जल्द ही होगा बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन -सांसद#*

माननीय सांसद पलामू श्री विष्णु दयाल राम जी के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12453/12454 का नगर उटारी (श्री बंशीधर नगर) रेलवे स्टेशन पर ठहराव हेतु हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया l विदित है कि उक्त ट्रेन का ठहराव हेतु श्री बंशीधर नगर, गढ़वा जिला की जनता द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। स्टेशन पर रात्रि 9ः47 बजे ट्रेन के आगमन होते हीं सांसद ने उक्त ट्रेन को ठहराव हेतु हरी झंडी दिखाई जिसके बाद आज से ट्रेन संख्या 12453 का ठहराव का विधिवत शुभारम्भ नगर उंटारी स्टेशन पर प्रारम्भ हो गया l इस ट्रेन के श्री बंशीधर नगर स्टेशन पर ठहराव होने से यात्रियों का आवागमन सुगम होगी l
माननीय सांसद ने रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति अपनी ओर से एवं पलामू संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता की ओर से धन्यवाद एवं अभार प्रकट किया. उन्होंने बताया कि वे नगर उंटारी रेलवे स्टेशन का नाम बाबा वंशीधर के नाम पर बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन करने हेतु भी प्रयासरत हैं जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि पलामू एवं गढ़वा जिले के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु बनारस गोरखपुर एवं लखनऊ के अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है जिसके लिए वे इन जगहों पर रेलवे पहुंच सुलभ करने हेतु प्रयासरत्त हैँ, जल्द हीं इन जगहों के लिए भी ट्रेन परिचालन के कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे.बताया कि देश की राजधानी दिल्ली से पलामू एवं गढ़वा के लोगों की कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से प्रतिदिन ट्रेन का परिचालन करवाने का कार्य करेंगे.बताया कि 200कि.मी.लम्बी बारवाडीह -अंबिकापुर चिरमिरी रेल लाइन का डी.पी.आर बन रहा है तदोपरान्त आगे कि करवाई करते हुए रेल लाइन निर्माण का कार्य भी किया जायेगा.उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु रेलवे पदाधिकारियों को आभार प्रकट किया. इस अवसर पर रेलवे एडीआरएम श्री विनीत कुमार, गढ़वा जिला वरिष्ठ नेता श्री अलखनाथ पांडेय, श्री रघुराज पांडेय, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री ठाकुर प्रसाद महतो, जिला सांसद प्रतिनिधि श्री प्रमोद चौबे, श्री लक्ष्मण राम, श्री मथुरा पासवान, महामंत्री श्री ओमप्रकाश गुप्ता, श्री राजीव रंजन तिवारी, श्री शिव नारायण चन्द्रा, श्री विनय चौबे, श्री मुकेश चौबे, मंडल अध्यक्ष श्री विकास पाण्डेय, श्री मिथलेश तिवारी, श्री शिव कुमार मिश्रा, श्री अनुज पाण्डेय, श्री भोला पाण्डेय,श्री पंकज तिवारी,श्री धीरेन्द्र चौबे,कौशल झा,अभिषेक चौरसिया,पियूष तिवारी,चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारीगण, रेलवे के पदाधिकारीगण एवं भारी संख्या में ग्रामीण जनत

Back to top button
error: Content is protected !!