
।वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: छत्तीसगढ राज्य विद्युत अनुज्ञापन मंडल की तार मिस्त्री(वायरमेन) की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र एक अप्रेल 2025 से लिए जायेगे। योग्य उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहतें हैं वे अपना आवेदन पत्र 30/04/2025 तक जमा कर सकते हैं। इसकी परीक्षा जुलाई 2025 में होगी।परीक्षा रायपुर में होगी जहां उम्मीदवारों के तकनीकि ज्ञान कौशल परिक्षण किया जायेगा। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को तार मिस्त्री का लायसेंस दिया जायेगा। इससे सफल उम्मीदवार विद्युत से संबंधित विभिन्न तकनीकि कार्यों को करने के लिए पात्र होंगे। रायपुर बलौदाबाजार गरियाबंद जिलों के आवेदनकर्ता अपने आवेदन पत्र कार्यालय कार्यपालन अभियंता विद्युत सुरक्षा एवं संभागीय विद्युत निरिक्षक , छत्तीसगढ शासन 246 आम बगीचा, सुंदरनगर , रायपुर के कार्यालय से कार्यविधि में निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को न्युनतम शैक्षणिक योग्यता तथा तकनीकि ज्ञान से संबंधित दस्तावेज पेश करने होंगे। आवेदन पत्र के साथ आवश्यक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, के साथ अन्य निर्धारित दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि-01 अप्रैल 2025 । आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 30 अप्रैल 2025। परीक्षा तिथि-;जुलाई 2025, तार मिस्त्री के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उम्मीदवार को लायसेंस दिया जाता है। आवश्यक योग्यता- तकनीकि शिक्षा आईटीआई या डिप्लोमा इलेक्ट्रिक में डिग्री आवश्यक होना चाहिए। अनुभव- कुछ मामलों में अनुभव के आधार पर तार मिस्त्री का लायसेंस दिया जाता है। सरकारी कामों के लिए विद्युत निरिक्षक के द्वारा प्रमाणित लायसेंस प्राप्त करना होता है। तार मिस्त्री के मुख्य कार्य-: घर दफ्तर फैक्ट्रियों में विद्युत की वायरिंग करना । फ्यूज, ब्रेकर, मोटर तथा अन्य विद्युत उपकरणों की जांच एवं सुधार कार्य। विद्युत खम्बों ट्रांसफार्मर की वायरिंग एवं इंस्टालेशन । नक्शे के अनुसार विद्युत कनेक्शन देना। विद्युत कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन करना।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.