A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षा गृह मे आयोजित हुआ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना विस्तार कीआ समीक्षा

जौनपुर,जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की विस्तार से समीक्षा की गयी। उन्होने आवेदकों से सीधे संवाद करते हुए उनकी समस्याए सुनी और मौके पर उपस्थित बैंक के अधिकारियों को निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने बैंकवार लोन की स्वीकृति एवं वितरण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन बैंको के द्वारा इस कार्य में रूचि नही ली जा रही है उन पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि यह योजना शासन की प्राथमिकता वाली योजना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में बैंको के स्तर पर पेन्डेन्सी न रहे। एसबीआई की शाखा मल्हनी और मछलीशहर में सबसे खराब प्रगति होने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिये।
आवेदक पूनम देवी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उन्होने एसबीआई की शाखा बजरंगनगर में लोन हेतु आवेदन किया है लेकिन बैंक के द्वारा हीलाहवाली की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही करते हुए तत्काल लोन स्वीकृत कराने की कार्यवाही की जाए।
शेखपुर के निवासी सुरज सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि मशाले के व्यवसाय के लिए लोन लेने के लिए आवेदन किया है जिसपर जिलाधिकारी ने शीघ्र ही एसडीएफसी बैंक में खाता खुलवाकर लोन देने का निर्देश दिया।
सिद्दीकपुर निवासी रोली सिंह ने अवगत कराया कि उन्होने रेस्टोरेंट के लिए यूबीआई की शाखा कुत्तुपुर में आवेदन किया है लेकिन बैंक के द्वारा लोन देने की प्रक्रिया में विलम्ब किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया नियमानुसार लोन देकर अवगत करायें।
जिलाधिकारी को मोनी मार्या ने अवगत कराया कि उन्होने बडौदा युपी बैक फतेहगंज में सिलाई कडाई के व्यवसाय के लिए आवेदन किया है, जिस पर जिलाधिकारी ने आज मार्जिन मनी जमा कराते हुए लोन देने के निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ,उपजिलाधिकारी सदर पवन कुमार उपायुक्त उद्योग सन्दीप कुमार, प्रबन्धक उद्योग जय प्रकाश, एलडीएम शंकर सामंत और विभिन्न बैंको के प्रबन्धक और आवेदक उपस्थित रहे।

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!