A2Z सभी खबर सभी जिले की

मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला जांजगीर का चुनाव

🙏 रिपोर्टर सुखदेव आजाद 🙏

पूनम अग्रवाल अध्यक्ष,मनीषा जगनी सचिव पूनम जगनी कोषाध्यक्ष नियुक्त जांजगीर चांपा मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा नैला जांजगीर का चुनाव 26 3.2025 दिन बुधवार को शाम 4:00 बजे अग्रसेन भवन जांजगीर नैला में संपन्न हुआ जिसमें शाखा की समस्त सदस्य मौजूद थी शाखा के सदस्यों द्वारा एक राय होकर पूनम अग्रवाल को अध्यक्ष मनीषा जगनी को सचिव व पूनम जगनी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया अध्यक्ष द्वारा अपनी नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए उपाध्यक्ष के रूप में अंजू अग्रवाल नीता अग्रवाल सहसचिव के रूप में कल्याणी भोपालपुरिया मीडिया प्रभारी का दायित्व अंजू अग्रवाल व खुशबू अग्रवाल को सोपा गया इसी क्रम में जन सेवा संयोजक के रूप सुधा झाझडिया व सपना झाझडिया को बनाया गया इसी प्रकार नारी चेतना संयोजक के रूप में कंचन जगनी सोमीना अग्रवाल अंगदान संयोजक  अनीता अग्रवाल कन्या बुर्ड संयोजक पूनम अग्रवाल (रूई भंडार) ज्योति अग्रवाल कार्यक्रम प्रभारी प्रियंका मोदी और ममता मोदी को बनाया गया नई कार्यकारिणी के गठन उपरांत सभी सदस्यों ने नई कार्यकारिणी में बने पदाधिकारीयो को फूल माला पहनाकर स्वागत किया शाखा की नई अध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शाखा एक परिवार की तरह होता है और आपने मुझे अपने परिवार का प्रमुख बनाया है इस जिम्मेदारी को मैं बखूबी निभाऊंगी और अपने शाखा के सभी सदस्यों को साथ में लेकर काम करूंगी और शाखा को ऊंचाई तक पहुंचाऊंगी वर्ष भर किसी न किसी प्रकार का शाखा द्वारा आयोजन करते रहेंगे और शाखा के द्वारा कई तरह के आयोजन कराते रहेंगे चुनाव उपरांत अग्रसेन भवन के सामने स्थित शिव मंदिर मे माथा टेककर नई कार्यकारिणी ने अपना कार्य प्रारंभ किया इसी क्रम में शिव मंदिर से अग्रसेन भवन तक नई कार्यकारिणी का ढोल ताशे के साथ रैली निकाल कर स्वागत किया गया उक्त नई कार्यकारिणी के गठन पर मारवाड़ी युवा मंच जोन 4 के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर सुल्तानिया प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत गांधी नन्ही मुस्कान फाऊंडेशन की अध्यक्ष सुनीता मोदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रियंका मोदी मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा की प्रांतीय अध्यक्ष रीना केडिया प्रांतीय सदस्य मीना बंसल ने सभी पदाधिकारीयो को बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Back to top button
error: Content is protected !!