
करण प्रोडक्शन हाउस की अगुवाई में युवा बैडमिंटन लीग की हुई जर्सी लॉन्च
जयपुर। करन प्रोडक्शन हाउस की ओर से आयोजित किए गए रॉयल वॉग फैशन वीक में मॉडल के साथ ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने फैशन की रंगत बिखेरी। अजमेर रोड स्थित एक रिसोर्ट में संपन्न हुए रॉयल वॉग फैशन वीक में नामी मॉडल्स ने रैंप पर कैटवॉक कर फैशन डिजाइनर शुभ मल्होत्रा, अभिषेक विशिष्ट, सिद्धि गुप्ता, दिव्यांशी गर्ग आदि फैशन डिजाइनर्स का लेटेस्ट कलेक्शन शोकेस किया।
करण प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकेश माथुर ने बताया कि रॉयल वॉग फैशन वीक में बॉलीवुड एक्ट्रेस आस्था चौधरी, दीपिका नागपाल, रिया सेन, फलक नाज, गीतांजली मिश्रा, उपासना सिंह, गुरप्रीत चडढा, उर्वशी ठोलकिया आदि सेलिब्रिटीज की मौजूदगी ने माहौल में चार चांद लगाए। इस अवसर पर युवा बैडमिंटन लीग की जर्सी भी लॉन्च की गई, जिसका थीम सॉन्ग मशहूर लिरिसिस्ट सीटू जयपुरी ने लिखा। फैशन शो के कोरियोग्राफर राज शर्मा रहे।