
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: बदलते मौसम बढ़ती हुई तेज गर्मी तथा लू लगने की आशंका को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र की प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को अब सुबह 07:00बजे से लेकर 11:15 बजे तक लगाने के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। राज्य के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा 28 मार्च को जारी किए गए निर्देशानुसार सभी स्कूलों पर यह लागू होता है माध्यम या प्रबंधन चाहे उनका कोई भी हो। सरकार के इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को बढ़ती हुई तेज गर्मी से से सुरक्षित बचाना है। सरकार ने पूरे महाराष्ट्र राज्य में छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी स्कूलों के समय में एकरूपता रखने की अपील की है। स्कूलों को तेज गर्मी से छात्रों को बचाने के लिए कुछ सुरक्षा उपाय लागू किए जाने दिशा-निर्देश दिए हैं। -: स्कूल समय में छात्रों के लिए शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था कराना। स्कूल की कक्षा में अध्ययन के समय में पंखे चालू हालत में हों। गर्मी से संबंधित बीमारियों से छात्रों को बचाने के लिए आवश्यक सावधानी के विषय में बतलाना। तेज गर्मी को ध्यान रखते हुए बाहरी कक्षाओं पर रोक लगाना। स्कूलों में दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन में मौसमी सब्जियों फलों का उचित बढ़वा देना।।