A2Z सभी खबर सभी जिले की

देवी मंदिरों के मार्गों पर विशेष सफाई अभियान

जिला संवाददाता

‘ देवी मंदिरों के मार्गों पर विशेष सफाई अभियान

अलीगढ़ में प्रमुख देवी मंदिरों के मार्गों और आसपास के इलाकों से कूड़ा उठाने की व्यवस्था बढ़ा दिया गया है । अब , कूड़ा तीन बार उठाया , जिसमें एक बार रात में भी कचरा उठान की प्रक्रिया होगी । अर्बन एनवायरोटेक सर्विसेज के प्रोजेक्ट मैनेजर एहसान सैफी ने बताया कि मंदिरों के पास सुबह और देर शाम आरती के समय भारी भीड़ होती है , जिसके कारण सड़क किनारे कई प्रकार का कूड़ा पड़ा रहता है । खासकर अचल सरोवर , नौरंगाबाद के नवदुर्गा मंदिर , पथवारी मंदिर और एडीए रोड दुर्गा मंदिर जैसे प्रमुख स्थानों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा । नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी . मुकेश कुमार ने बताया कि नवरात्रि के दौरान विशेष सफाई अभियान के लिए निगम के सफाई कर्मियों और पर्यवेक्षकों की टीमें लगाई गई हैं ।

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!