A2Z सभी खबर सभी जिले कीखरगोनमध्यप्रदेश

गायों में दूध उत्पादन की प्रतियोगिता 4 अप्रैल तक आवेदन

खरगोन अपडेट

गायों में दुध उत्पादन की प्रतियोगिता, 04 अप्रैल तक आवदेन

📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

गौवंशीय दुधारू नस्लो को बढावा देने, प्रोत्साहन प्रदान करने एवं उनके संरक्षण हेतु पशु पालन एवं डेयरी विभाग खरगोन में जिले की मूल नस्ल-निमाडी जिनका प्रतिदिन का दुध उत्पादन 4 लीटर प्रतिदिन या उससे अधिक हो तथा भारतीय उन्नत नस्ल ( गीर, साहिवाल, थरपारकर, हरियाणा, मालवी एवं अन्य) जिनका प्रतिदिन का दुध उत्पादन 6 लीटर प्रतिदिन या उससे स्रे अधिक के लिये पृथक-पृथक आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2025 है। इच्छुक पशुपालक प्रतियोगिता के लिये निकटतम पशु चिकित्सा संस्था से आवेदन प्राप्त कर अंतिम तिथि के पूर्व जमा करे।

 

   प्रतियोगिता में भाग लेने वाली गाय मे टैगिंग युनिक आईडी न. तथा इनाफ पोर्टल पर दर्ज होना अनिवार्य है। प्राप्त आवेदनों में से दुध उत्पादन के आधार पर वरियता क्रम में प्रथम 10-10 गायो का चयन कर उनका तीन समय का दुध मापन जिला स्तरीय टीम द्वारा पशु पालक के घर पर ही किया जाएगा। प्रथम 03 निमाडी तथा 03 भारतीय उन्नत नस्ल की गायो को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार क्रमशः 51 हजार , 21 हजार, एवं 11 हजार प्रदान किये जावेगे। चयनित गायो का दुध उत्पादन का रेकार्ड प्रदेश स्तर भेजा जावेगा। प्रदेश स्तर पर चयनित तीन गायो को क्रमशः 02 लाख, 01 लाख तथा 50 हजार का पुरूस्कार दिया जावेगा।

         उपसंचालक पशु पालन एवं डेयरी विभाग डॉ. एलएस बघेल ने जिले के समस्त पशुपालको से अपिल की है कि वह गायो कि जिला स्तरीय दुध उत्पादन प्रतियोगिता मे अधिक से अधिक आवेदन कर पुरुस्कार प्राप्त करे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!