
शिक्षा से ही समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास- विश्वामित्र
देवसर । प्रदेश सरकार ने विद्यालयों में छात्र छात्राओं के प्रवेश को भी उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है सरकार ने शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया है क्योंकि शिक्षा से ही समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास संभव है। उक्त आशय के विचार क्षेत्रीय विधायक श्री विश्वामित्र पाठक ने सीएम राइस एवं माडल विद्यालय देवसर में आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में व्यक्त किए जो “स्कूल चले हम अभियान–2025” अंतर्गत शा. सीएम राइज उत्कृष्ट उ. मा. वि. देवसर एवं शा. माडल उ. मा. वि. देवसर में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम क्षेत्रीय विधायक श्री विश्वामित्र पाठक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।
सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर प्रवेश दिलाया गया एवं पाठ्य पुस्तके प्रदाय की गई। सुखदेव सिंह विकासखंड शिक्षा द्वारा स्कूल चले हम अभियान–2025 अंतर्गत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री विश्वामित्र पाठक ने कहा कि आज का दिन नव प्रवेशी छात्रों के साथ साथ हम सभी के लिए गौरव का क्षण है हमारी सरकार स्कूलों में प्रवेश को उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। मुख्य अतिथि ने नव प्रवेशी एवं सभी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए एवं उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए कहा कि आप सभी भविष्य के कर्णधार हैं आप सभी अच्छे से पढ़ें साथ ही खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपना एवं विद्यालय का नाम रोशन करें।मुख्य अतिथि ने प्रदेश सरकार द्वारा सीएम राइज विद्यालयों को सांदीपनि विद्यालय के नाम से करने के लिए निर्णय लिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैन स्थित सांदीपनि आश्रम की ख्याति एवं महत्ता को जन जन तक पहुंचाने के लिए सीएम राइज विद्यालयों को सांदीपनि विद्यालय के नाम से करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मुख्य अतिथि ने विद्यालयों की अतिरिक्त कक्ष, सायकल स्टैंड एवं अन्य आवश्यक मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर धनराज सिंह बीआरसीसी, लाला सिंह प्राचार्य, शिवराम गुप्ता प्राचार्य, अरुण चतुर्वेदी जिला आई टी सेल, विद्यालयों के शिक्षक गण, अविभावक गण, छात्र–छात्राएं, गणमान्य जन उपस्थित रहे।