
बस्ती
मुंडेरवा पुलिस चोरी की घटनाओं को रोकने में दिख रही नाकाम।
पूर्व में एक डॉक्टर के घर लाखों की चोरी का नहीं कर सकी है खुलासा।चोरों ने बीती रात भीषण चोरी की घटना को ताबड़तोड़ दिया अंजाम।
बीती रात लगभग आधा दर्जन से अधिक घरों को चोरों ने बनाया निशाना किए जमकर हाथ साफ।पुलिस गस्ती की खुली पोल आखिर चोरों के द्वारा घटना को अंजाम देते समय कहा कर रही थी गस्त।प्रमोद के घर में जेवरात सहित लाखों रुपए पर चोरों ने किया हाथ साफ।घरों के साथ चोरों ने दुकानों को भी बनाया बीती रात निशाना।घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची सीओ रूधौली।
मौके पर सीओ रूधौली सहित पुलिसकर्मियों ने शुरू की जांच पड़ताल।
ग्राहक सेवा केंद्र में चोरी करते वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद।1 लैपटॉप और एक लाख नगद पर चोरों ने किया हाथ साफ।लगभग 30 लाख के करीब चोरी की घटना को दिया अंजाम।
मुंडेरवा थाना क्षेत्र के तिरकैलिया बरगाह और बरडाड का पूरा मामला।