
कप्तानगंज – बस्ती
दिन दहाड़े लाठी डंडों के बल पर दबंगों ने उजाड़ा गरीब परिवार का आशियाना।
गरीब परिवार का दिन दहाड़े घर उजाड़ते समय दबंगों ने पीड़ित पूरे परिवार को भी जान से मारने का किया प्रयास – पीड़ित परिवार।मोहन , सूरज , मोहित , छोटू , गोरे , अमरनाथ , बीरू आदि दबंगों ने घटना को दिया अंजाम।
दबंगों के दबंगई की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस , 112 पुलिस ने जांच कर घटना की ली जानकारी,112 पुलिस के निर्देश पर पीड़ित परिवार पहुंचा महाराजगंज चौकी ।
महाराजगंज चौकी प्रभारी ने दबंगों के प्रभाव से उक्त घटना में नही ली कोई दिलचस्पी।
पीड़ित परिवार ने कप्तानगंज थाने पर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र मिश्र को दी जानकारी , दबंगों के खिलाफ दिया लिखित तहरीर , प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र मिश्र ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने दिया भरोसा ।
कप्तानगंज के तेलियाडीह ग्राम में दबंगों द्वारा एक गरीब परिवार का आशियाना उजाड़ने का मामला प्रकाश में आया है |
जहां पर पीड़ित के अनुसार गांव के दबंग मोहन तथा अन्य लगभग 10 लोग पहुंच कर दिनदहाड़े उसका छप्पर की झोपड़ी को गिरा दिए |
पीड़ित परिवार के अनुसार उन लोगों ने उन्हें जान से मारने की भी कोशिश की |
मामले में पीड़ित शीला देवी ने बताया कि 15 वर्षों से ज्यादा समय से वह झोपड़ी वहां पर रखी हुई है | झोपड़ी के अगल-बगल उसका नंबर है तथा वह जमीन वृक्षारोपण के लिए मिली थी जिस पर उसके साथ ससुर द्वारा छप्पर डालकर गुजारा किया जा रहा था | उसने बताया कि वह भी लगभग 15 वर्षों से अपने तीन बच्चों और मजदूरी करके परिवार का पेट पालने वाले पति के साथ रह रही है |
उसने बताया कि घटना की सूचना उसने डायलॉग 112 को दी थी जो की आधे घंटे में आने में की बात कहा मगर नहीं आई |
👉 यहां बताते चलें कि सरकार के अनुसार डायल 112 का रिस्पांस टाइम लगभग 10 मिनट है|
मामले में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हो रहा है | उसके बाद पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही करेगी |
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.