
बस्ती
‘जिम्मेदारों के उदासीनता के चलते ग्रामीणों को नहीं मिल रहा स्वास्थ्य सुविधाएं “
ग्रामीण क्षेत्र में बने हेल्थ बैलेंस सेंटर पर लटके रहते ताले जिम्मेदार भी जानकार बने अनजान।
मीडिया पड़ताल में फरेंदा सेंगर केंद्र पर तैनात CHO गायब लटक रहा ताला। फरेंदा सेगर सेन्टर पर तैनात सीएचओ और कप्तानगंज सीएचसी अधीक्षक को जानकारी के लिए किया गया फोन नहीं रिसीव हुआ फोन।
कप्तानगंज सीएचसी के अन्तर्गत तैनात सीएचओ की अधीक्षक से मांगी गई थी जानकारी साहब ने जानकारी देने से किया इनकार।पत्रकारों को स्वास्थ सुविधा की जानकारी ना देना सीएचसी अधीक्षक अभय सिंह पर खड़ा हो रहा सवाल।सूत्रों की माने तो कप्तानगंज सीएचसी अधिक्षक की मिली भगत से कई सेंटरों से सीएचओ रहते हैं गायब।
पूरा मामला कप्तानगंज सीएचसी के अन्तर्गत हेल्थ वेलनेस सेंटर फरेंदा सेगर से जुड़ा।
बस्ती -यूपी
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.