A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

महावीर जयंती के अवसर पर पांच दिवसीय आयोजन 6 से 10 अप्रैल तक धूमधाम से मनाया जाएगा

उक्त जानकारी अध्यक्ष अभय कोठारी, महासचिव शिखर चंद धारीवाल एवं कोषाध्यक्ष कैलाश बारोड ने देते हुए बताया कि 6 दिसंबर को स्व.श्रीमती सुशीला देवी धारीवाल की स्मृति में जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसका विषय वर्तमान समय में भगवान महावीर के सिद्धांतों की प्रासंगिकता रहेगा ।

7 अप्रैल को संध्या 7:30 बजे से पिपली बाजार में जैन सोशल ग्रुप के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।

8 अप्रैल को चौपाटी क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली जावेगी जो चंदा प्रभु दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर चौपाटी क्षेत्र में भ्रमण करते हुए शंखेश्वर पारसनाथ मंदिर पर समाप्त होगी ।

8 अप्रैल को पिपली बाजार में प्रातः 11:00 बजे झंडा वंदन का कार्यक्रम रहेगा तथा दोपहर में सागर साधना सदन सोमवारिया में गवली बनाओं -दीप सजाओ प्रतियोगिता एवं चित्रकला का आयोजन दोप. 2:00 बजे से होगा रात्रि में 7:30 बजे स्तवन प्रतियोगिता आयोजित की गई है।

इसी प्रकार 9 अप्रैल को प्रात : प्रभात फेरी पंचायती नोहरा से प्रारंभ होकर जावरा नगर में भ्रमण करते हुए सागर साधना सदन में समापन होगा ।दोपहर में 2:00 बजे से रांगोली प्रतियोगिता, एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई है सायं 4:00 बजे वाहन रैली गीता भवन से निकाली जावेगी एवं रात्रि में वीर गुणगान का आयोजन सागर साधना सदन में रखा गया है।

10 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर नगर में विशाल चल समारोह पंचायत नोहरा से प्रारम्भ प्रारंभ होकर पिपली बाजार में धर्म सभा के रूप में परिवर्तित होगा। जहां नगर में जैन साधु साध्वियों के प्रवचन होंगे। रात्रि में सागर साधना सदन में समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रहेगा ।

संस्था के संरक्षक श्री मदन लाल धारीवाल ,नगीन चंद सकलेचा, धर्मचंद चपडोद ,चंद्र प्रकाश ओस्तवाल, उपाध्यक्ष विजय आचलिया ,पारस कांठेड़ ,हिम्मत गंगवाल, राजेश बरमेचा, महावीर छाजेड़ ,अजय सकलेचा, चल समारोह संयोजक संदीप रांका ,सहसंयोजक राहुल ओस्तवाल , राहुल चपडोद ,सहसचिव शेखर नाहर ललित भंडारी। प्रचार सचिव निश्चल पोखरना,रवि दुग्गड, वित्त समिति संयोजक यतिद्र सकलेचा, के सी जैन, सुमित दसेडा, महिला समिति संयोजक अर्चना करनावट, सहसंयोजक प्रमिला धारीवाल, प्रभात फेरी (चोपाटी) संयोजक अतुल मेहता , वीरेंद्र सेठिया , प्रभात फेरी (शहर)सुभाष टुकड़िया, सुभाष डूंगरवाल ,प्रभावना वितरण समिति संयोजक मनीष सकलेचा, सह संयोजक ऋषभ पटवा। प्रभावना निर्माण समिति संयोजक पारस सकलेचा ,प्रकाश जैन पटवारी, प्रशासन समिति संयोजक सुजानमल कोचट्टा ,अशोक चोपड़ा ,पंडाल समिति संयोजक कमल जैन यति, राजेंद्र धारीवाल ।जीव दया समिति संयोजक पुखराज पटवा अभय सुराणा ।झंडा वंदन समिति संयोजक अजय करनावट, आशीष दासोत, प्रश्नोत्तरी समिति संयोजक शशि मेहता, ललित जैन एवं निबंध प्रतियोगिता समिति के सुरेश मेहता कम मेहता प्रदीप सेठिया, वर्षा रनवाल ,करिश्मा भंडारी, चित्रा ओस्तवाल आदि ने 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक मनाया जाने वाले महावीर जनकल्याणक महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है ।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!

Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading