
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में भूगोल के विद्यार्थियों का भौगोलिक भ्रमण आयोजित
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के नई शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रमानुसार महाविद्यालय में अध्ययनरत बी.ए. चतुर्थ वर्ष भूगोल के छात्र-छात्राओं का दिनांक 03.04.2025 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.के. सिंह एवं भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ. के. एस. नेताम के निर्देशन तथा प्रोफेसर राकेश कुमार प्रजापति सहायक प्राध्यापक भूगोल के संयोजकत्व में व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर और सोन नदी पर निर्मित बाण सागर परियोजना का भौगोलिक/शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर पहुंचकर वहाँ के मनमोहक दृश्यों का अवलोकन कराया गया जिसमें 50 छात्रों के समूहों को व्हाइट टाइगर सफारी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। अवलोकन में छात्रों ने सफेद शेर, सामान्य शेर, चीता, भालू, हिरन, बारहसिंगा आदि वन्यजीवों के साथ पक्षी विहार में विभिन्न प्रकार के पक्षियों को देखा और उनके बारे में जानकारी प्राप्त किया। तत्पश्चात मुकुंदपुर से चलकर सोन नदी पर निर्मित बाण सागर बाँध (परियोजना) पहुंचकर पूरे परियोजना का भ्रमण कराया गया तथा परियोजना के संबंध में विस्तार से जानकारी छात्रों को दी गई। साथ ही बाँध पर आधारित पावर प्लांट के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।
उक्त भौगोलिक/शैक्षणिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं के साथ सहयोगी के रूप में श्री वरुण कुमार सहायक प्राध्यापक भूगोल एवं श्री अमित कुमार कश्यप अतिथि विद्वान भूगोल उपस्थित रहे। भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न होने पर छात्रों एवं मार्गदर्शक शिक्षकों को प्राचार्य डॉ. पी. के. सिंह एवं विभागाध्यक्ष भूगोल डॉ. के.एस. नेताम ने बधाई तथा शुभकामनाएं दी है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.