
- पीलीभीत। सर्राफा बाजार में उसे वक्त दहशत का माहौल हो गया जब रिलैक्सो के जूते चप्पलों के शोरूम पर शार्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखने वालों की रुह कांप गई। हादसे की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। अपनी टीम के साथ पहुंचे अग्निशमन विभाग में आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन नाकामयाब रहे। इसके बाद बरेली के नवाबगंज से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलवाया गया। तब भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद टीम पड़ोस की दीवार को काटकर दुकान में पहुंची और फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों को लगाकर घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में व्यापारी का बड़ा नुकसान हो गया। शहर कोतवाली क्षेत्र में आने वाली सुनहरी मस्जिद के पास बने रिलैक्सो ब्रांड के जूते चप्पलों का बड़ा शोरूम है। गुरुवार सुबह जब कर्मचारी शोरूम खोलने पहुंचे तब शोरूम के अंदर से धुआं निकल रहा था जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक धुएं ने विकराल रूप धारण कर लिया था और जोरदार आग की लपेट उठने लगी। भीषम आग देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसकी तीन गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन फायर ब्रिगेड विभाग आग पर काबू नहीं पा सका। जिसके बाद बीसलपुर और नवाबगंज से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाना पड़ा। इसके बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस दौरान जनता की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। कई बार पुलिस ने भीड़ लगाए लोगों को खदेड़ा। जिस रिलैक्स शोरूम में आग लगी थी उसके बराबर में सर्राफा व्यापारी का शोरूम था। आग आसपास की दुकानों को भी अपनी जद में ना ले ले इसलिए दुकानदार भयभीत थे। आग की विकराल स्थिति पर जब अग्निशमन विभाग काबू नहीं कर पाया तब शोरूम के बराबर में स्थित दुकान की दीवार को तोड़ा गया। फिर टीम ने उस दुकान के सहारे आग को बुझाने का प्रयास किया। पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को अलग-अलग दिशाओं में खड़ी कर आग को बुझाने का प्रयास किए गए। इस दौरान सीएफओ अनुराग सिंह भी मौके पर डटे रहे। फिलहाल कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में रिलैक्सो शोरूम के व्यापारी का लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.