
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के अंतर्गत विद्यार्थियों में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं महिला मतदान का प्रतिशत में वृद्धि किये जाने के लक्ष्य प्राप्ति एवं नव मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न किये जाने हेतु प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस खरगोन में प्राचार्य डॉ. शैल जौशी के मार्गदर्शन में राजनीति विभाग एवं समाजशास्त्र विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी दिशा में 05 अप्रैल को नव मतदाता जागरूमता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय के मतदाता जागरूकता नोडल अधिकारी डॉ. ओ. एस. मेहता ने बताया कि विद्यार्थियों में आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए। निर्वाचन के प्रति छात्राओं में जागरूकता फैलाने के लिए महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे है। जिसमें वोटर कार्ड के प्रति जागरूकता बढाना, लोकतंत्र महापर्व के प्रति विद्यार्थियों मे आदर एवं सम्मान बढाने के प्रति विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे है। संयोजक संदीप बिरला ने विद्यार्थियों में लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करना हम सबका फर्ज है के नारे लगवाये तथा अपका वोट आपकी ताकत-दोनो बने देश की ताकत, सारा काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। स्लोगन लिखी तख्तीयां भी विद्यार्थियों के हाथों में दी। प्रो. मनोज भार्वे एवं गोविंद मेहरा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपने छोटे-छोटे कामों को छोडकर लोकतंत्र के पर्व को महत्व देना चाहिए। तभी हम सच्चे नागरिक का कर्तव्य निभा सकते है। अंत में डॉ. दिपक ठाकुर ने कार्यक्रम मे उपस्थित शिक्षको एवं विद्यार्थियों का अभार व्यक्त किया।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.