
राजमहल। राजमहल नगर पंचायत अंतर्गत नीलकोठी गांव में स्थित चैती दुर्गा मंदिर में वासंतिक नवरात्र के मौके पर क्षेत्रीय विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचे. विधायक ने मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन किए।इधर कमेटी के सदस्यों ने विधायक का स्वागत किया.इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार साहा व सचिव देव दत्ता ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया।साथ ही कमेटी से जुड़ी कार्य एवं समस्याओं से विधायक को अवगत कराया। विधायक ने कहा कि जो भी उनके माध्यम से संभव होगा कमेटी के लिए सदैव खड़ा रहेंगे।मौके पर विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू, जगदम्बा सिंह, गौरव कुमार, इंद्रदेव राय, सन्नी कुमार, संजय कुमार , वकील यादव सहित अन्य मौजूद थे।