
शाहपुर में मुस्कान होटल के बाजु में कपड़े कि दुकान कि आड़ में पतोवापुरा में खुलेआम सट्टा चल रहा मगर आज तक इस सट्टा खवाड पर कोई कैश नहीं बनना आस्चर्य कि बात हेमे नही ये अखबारोकि कटिंग भी बता रही किस तरह शाहपुर मे खुलेआम सट्टा चल रहा एक के अस्सी के चक्कर में लोग ओर अब तो युवा वर्ग भी साटकट में लखपती बनने कि चाह में कंगाल हो रहे ओर शाहपुर में सट्टा किंग बिल्डिंग्स तान रहे लक्जरी कारें खरीद रहे शाहपुर में सट्टा एस बी आई बैंक के साईड में स्टेशनरी कि दुकान कि आड़ में जनपद पंचायत के पीछे पतोवापुरा मे खुलेआम चल रहा है जिस पर अंकुश लगाने में शाहपुर पुलिस बिफर सावित हो रही है जबसे शाहपुर थाना में थाना प्रभारी ठाकुर बने तबसे अभेद काम रेत सट्टा गौवंश तस्करी फोर लेन पर खूलेआम चालू हो गयी है जानकारी के लिए जब थाना इंचार्ज को फोन लगाओतो कहते हैं अभी दिखाता हूं मगर उनका अभी अभी नहीं आता है
ब्यूरो रिपोर्ट
राजेश नगदे वंदे भारत लाईव टीवी जिला रिपोर्टर बेतुल

