
दुर्गा पेट्रोल पंप के पास परफेक्ट कार सर्विस सेंटर में भीषण आग, 11 गाड़ियां जलकर खाक
रेड़मा के पुरानी रांची रोड स्थित परफेक्ट कार सर्विस सेंटर में बीती रात भीषण आग लग गई। यह हादसा देर रात करीब 1.45 बजे हुआ, जब अधिकांश लोग गहरी नींद में थे। आग इतनी भयावह थी कि सर्विस के लिए आई हुई करीब 10 गाड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन मालिकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। आग लगने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। शॉर्ट सर्किट या सर्विस सेंटर के सामने पड़ी कूड़े में आग लगने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही सटीक वजह सामने आएगी।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.