
बेतुल कांग्रेस के आई टी सेल के जिला महासचिव सुरेश यादव ने बरबट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के स्टापेज कि मांग बेतुल जिले के सांसद डीडी उइके से कि है लंबे समय से बेतुल जिले के बरबटपुर रेलवे स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस और पेंचवहेली पैसेंजर दादाधाम एक्सप्रेस कि माग यह के स्थानीय नागरिक कर रहे हैं उनकी मांगों को देखते हूं सांसद जी ने भी चूनव के समय ट्रेन स्टापेज कि बात कि थी मगर अभी तक बरबटपुर पर ट्रेन नं का स्टापेज नहीं होने से लोगों में आक्रोश है शाहपुर चोपना आसपास के गांव के लोगो को भोपाल नागपूर जाने के लिए बस से जाना पड़ता है जो काफी जोखिम भरा होता है एवं किराया और समय भी ज्यादा लगता है अगर बरबटपुर रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों का स्टापेज हो जाए तो लोगों को काफी राहत मिलेगी वर्तमान समय में बरबटपुर रेलवे स्टेशन पर सिर्फ मेमो ट्रेन का स्टापेज है सुरेश यादव जी ने सांसद को अपना वादा याद दिलाते हुए ट्रेन स्टापेज कि मांग कि है 

मंत्री जी से निवेदन है कि आपको याद दिलाना पड़ रहा है कि आपके सांसद क्षेत्र में घोड़ाडोंगरी रेल्वे स्टेशन भी आता है ओर कई सालों से ट्रेनों के स्टापेज के लिये सारणी पाथाखेड़ा बगडोना घोड़ाडोंगरी रानीपुर चोपना पाढर के आस पास की जनता यही स्टेशन से सफर करते है और ट्रेनों के स्टापेज की मांग कर रही है फिर भी इतनी अपेक्षा क्यो ?? जनता आपसे जवाब चाहती है।
सुरेश यादव
जिला महासचिव
कांग्रेस आई टी एवं सोशल मीडिया विभाग
बैतूल जिला कांग्रेस कमेटी
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.