A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशरायबरेली

विहिप ने निकाली रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा नगर हुआ राम मय, लगे जय श्री राम के नारे

अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत

 

 

 

विश्व हिंदू परिषद रायबरेली के तत्वाधान में राम नवमी के पावन पर्व पर श्रीरामोत्सव पूजा आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ मनाया गया इस अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद द्वारा विशाल शोभायात्रा सर्वेश्वरी धाम हनुमान मंदिर जोसियाना पुल से प्रारंभ होकर खोया मंडी, कैंपरगंज, घंटाघर, रेलवे स्टेशन ,बुक मार्केट ,सुपरमार्केट ,हाथीपार्क, अस्पताल चौराहा ,दीवानी कचहरी ,बस स्टॉप होते हुए जोसियाना पुल पर समाप्त हुई
शोभायात्रा का स्वागत खोया मण्डी , घंटाघर , मार्केट , सुपरमार्केट , हाथी पार्क , अस्पताल चौराहे एवं बस स्टॉप पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल,उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल, सिंधू समाज,स्वर्णकार कल्याण समिति,भारत विकास परिषद,वर्मा बुक डिपो,रोहित बुक डिपो,संगम स्वीट्स द्वारा गया
राम उत्सव के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री देवेंद्र जी ने प्रभु श्रीराम को हिन्दू सनातन का आराध्य देव बताते हुए प्रभु श्री राम जी द्वारा में किए गए कार्यों को सामाजिक समरसता का सबसे बड़ा उदाहरण बताया तथा प्रभु श्रीराम के चरित्र को आचरण मान कर समाज में सदभावना,
समाजिक समरसता तथा संगठन के कार्यों को गति देने का संदेश दिया

इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री विवेक , प्रान्त विशेष संपर्क प्रमुख हरिश चंद्र शर्मा ,प्रांतीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख दिनेश ,विभाग अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी ,विभाग संयोजक रमाशंकर त्रिपाठी, पंकज मिश्रा ,संयोग चौरसिया राम करन पाल, प्रशांत नरेश, जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ,जिला मंत्री धनंजय पांडे ,जिला सह मंत्री संतोष सोनी, संजय तिवारी,विनोद मौर्य,ऐश्वर्या ,कृष्णा, अनुपम मिश्रा,सरेश सिंह ,आदर्श गुप्ता, आदि जिला, प्रखंड के पदाधिकारी व हिन्दू जनमानस उपस्थित रहा

Back to top button
error: Content is protected !!