
जनपद झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र से जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत
जवारे लेकर रतनगढ़ वाली माता मंदिर जा रहे थे श्रद्धालु
ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार थे करीब 40 लोग
दरअसल यह पूरी घटना गुरसरांय थाना क्षेत्र के लोहिया पुल के पास की है जहां रविवार को ट्रैक्टर की ट्रॉली पलटने से सास-बहू समेत 3 महिलाओं की मौत हो गई, वहीं 6 माह का मासूम बच्चा समेत 11 महिलाएं घायल बताई जा रही हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है। बताया जा रहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे। सभी जवारे लेकर रतनगढ़ वाली माता मंदिर जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार होने की वजह से संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई।
वहीं गुरसरांय के रामकुमार सिंह व कौशल किशोर के अनुसार मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के टकटोली गांव निवासी धूराम कुशवाहा नवरात्रि पर हर साल जवारे लेकर रतनगढ़ वाली माता मंदिर जाते थे इस बार भी रविवार को वह परिवार, रिश्तेदार और गांव के लोगों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली से रतनगढ़ के लिए रवाना हुए थे। ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे। जब वे गुरसराय के लोहियापुल के पास पहुंचे तो तेज गति होने के कारण ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद ट्रॉली पलट गई और कुछ लोग ट्रॉली के नीचे दब गए। हादसे के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और ट्रॉली को उठाकर घायलों को बाहर निकाला। यहां से सभी को गुरसरांय सीएचसी ले जाया गया। जहां पर धूराम की रिश्तेदार बराना गांव निवासी रजनी (30) पत्नी मुकेश मृत घोषित कर दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 13 घायलों को मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया। रास्ते में धूराम कुशवाहा की पत्नी सल्लो (60 वर्ष )और कलराबाई उर्फ कलादेवी (68 वर्ष) पत्नी किशन ने दम तोड़ दिया। सल्लो और कलराबाई रिश्ते में सास-बहू लगती हैं। वहीं, छतरपुर के रामवन की 6 माह की बेटी भाव्या कुशवाहा,विनीता (32 वर्ष ), उसकी 11 साल की बेटी जानकी, बीरा गांव निवासी सोमवती (30 वर्ष), उसकी डेढ़ साल की बेटी नंदनी, रामदेवी (48 वर्ष), दीक्षा (14 वर्ष), अनीता कुशवाहा (40 वर्ष), भोलादेवी (60 वर्ष), रति देवी (50 वर्ष ), गीता कुशवाहा (50 वर्ष ) को मेडिकल कॉलेज में एडमिट करवाया गया है।
- Jilझांसी केब्यूरो मुकेश कुशवाहा की खास रिपोर्ट*
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.