
ब्लॉक मुख्यालय नाथनगर का हाल
महुली/संत कबीर नगर
ब्लॉक मुख्यालय नाथनगर में लाखों रुपए की लागत से बना आर.ओ.(R.O.) प्लांट बेमतलब साबित हो रहा है। यहां आए फरियादी दिनभर गला सुखाकर पानी के लिए भटकने को मजबूर है ।
मालूम हो कि वर्ष 2018-19 में नाथनगर ब्लाक मुख्यालय तत्कालीन सांसद प्रवीण कुमार निषाद ने ब्लॉक पर आए फरियादियों को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य आर.ओ.प्लांट लगवा कर उद्घाटन तो कर दिया था। लेकिन उक्त प्लांट से एक बूंद भी पानी नहीं निकल रहा है। मजे की बात यह है कि बगल में ही बीडीओ, ब्लाक प्रमुख और एडीओ पंचायत का कार्यालय भी है। लेकिन इस पर किसी का कोई ध्यान नहीं पड़ रहा है।
विदित हो कि ब्लाक मुख्यालय नाथनगर स्थित आर.ओ .प्लांट का निर्माण 6.5 लाख रूपए की लागत से हुआ है। हालांकि इस आर.ओ . प्लांट का उद्देश्य ब्लाक मुख्यालय पहुंचने वाले फरियादियों को शीतल और शुद्ध जल उपलब्ध कराना है। लेकिन इसमें से आज तक एक बूंद भी शुद्ध पेयजल किसी को नसीब नहीं हो सका है। आर.ओ. प्लांट के नाम पर सिर्फ लाखों रुपए खर्च कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। गर्मी का मौसम बढ़ रहा है ब्लाक मुख्यालय पहुंचने वाले फरियादी ठंढे और शुद्ध पेयजल के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। लेकिन ब्लाक का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी आम जनता की इस समस्या के निदान पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ब्लॉक मुख्यालय स्थापित 500 लीटर के आर.ओ. प्लांट में एक बूंद भी पानी नहीं है। जिस पर लाखों रूपए खर्च करके सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। सोमवार को को ब्लाक मुख्यालय पहुंचे ग्राम मडहा जोत निवासी फरियादी सलाहुद्दीन, दीनदयाल शर्मा, राम रेखा शर्मा रमेश लाल शेषनाथ शिवनाथ आदि ने बताया कि जब भी वे ब्लाक मुख्यालय किसी काम से आते हैं, उन्हें शुद्ध पेयजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। ब्लॉक में लगा आर.ओ .प्लांट सिर्फ हाथी दांत समान है। जिस पर लाखों रूपए खर्च तो कर दिए गए हैं। लेकिन एक बूंद भी किसी को आज तक पानी नसीब नहीं हो सका है। जिसको लेकर ब्लॉक आगंतुकों में आक्रोश व्याप्त है इस संबंध में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी नाथनगर विवेकानंद मिश्र ने बताया कि आरो प्लांट को चालू करने के लिए संबंधित मैकेनिक को निर्देश दिए गए हैं जल्द ही ब्लॉक मुख्यालय पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो जाएगा।
संत कबीर नगर
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.