
सिद्धार्थ नगर (यूपी)
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन उप निबंधक कार्यालय का किया निरीक्षण।
⭐यूपी सिडको द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से बनवाया जा रहा है दो मंजिला कार्यालय।
⭐निर्माण की गति अत्यंत धीमी होने पर जिम्मेदारों को लगाई फटकार,समय से व मानक के अनुरूप काम पूरा कराने हेतु किया निर्देशित।
सिद्धार्थनगर/डुमरियागंज:: जिलाधिकारी राजा गणपति आर0 ने निर्माणाधीन (छ:महीने पूर्व शुरु हुए)उप निबंधक कार्यालय डुमरियागंज का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परिसर में ,भवन निर्माण व भवनों के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि निबंधन कार्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति बहुत ही धीमी है। ठीकेदार द्वारा मानक से काफी कम मात्रा में निर्माण में मिस्त्री, लेबर, पेन्टर आदि को लगाया गया है। जिससे निबंधन कार्यालय के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी है। जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने जिम्मेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यालय का निर्माण कार्य मानक अनुरूप व शासन की मंशा के अनुरूप निर्धारित समय में पूर्ण किया जाना है। इसमें शिथिलता व लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई किया जायेगा।
निर्माण में निर्धारित मानक के अनुरूप लेबर, मिस्त्री, कारपेन्टर आदि को लगाया जाये।
पुनः निरीक्षण करेंगे डीएम। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि शेष कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा।
जबकि बाउंड्री वाल, छत,फर्श, मिट्टी भराई,प्लास्टर,रंगाई- पुताई, शौचालय, गेट व विद्युतीकरण आदि बहुत सारे कार्य अभी भी आधे- अधूरे व (अपूर्ण)हैं, जिस को पूर्ण किया जाना है। जिलाधिकारी ने शीघ्र ही कुछ दिनों के बाद दोबारा निरीक्षण कर जायजा लेने को कहा। कार्य पूर्ण न होने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा निर्माणाधीन कार्य को पूरा करने में मजदूरों की संख्या को बढ़ाया जाये। कार्य को पूर्ण करने में शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.