
तेज आंधी-तूफान और बारिश से गोविंदपुर में मची तबाही, किसानों की फसलें बर्बाद, बिजली आपूर्ति भी बाधित
गोविंदपुर, 10 अप्रैल: गुरुवार संध्या करीब 4 बजे गोविंदपुर में अचानक मौसम ने ऐसा रुख बदला कि मानो दिन में ही रात उतर आई हो। आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ अंधेरा पसर गया। पूरे गोविंदपुर बाजार में हड़कंप मच गया। दुकानदारों को अपने दुकानों की लाइटें जलानी पड़ीं और वाहन चालकों ने हेडलाइट्स ऑन कर दीं। इसी बीच अचानक तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई।
बारिश और तूफान की तीव्रता ऐसी थी कि गोविंदपुर चौक पर स्थित दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं में अफरा-तफरी मच गई। सब्जी विक्रेता अपनी दुकानें छोड़ सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। बारिश का बहाव इतना तेज था कि खुले में रखी सब्जियां पानी में बहकर नालों में समा गईं।
बिजली आपूर्ति पर संकट
तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली के तारों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली आपूर्ति कई घंटों तक बाधित रह सकती है। विभागीय अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है, लेकिन क्षेत्रीय बिजली उपकेंद्र में मरम्मत कार्य शुरू कर दिए गए हैं।
किसानों को भारी नुकसान
अचानक आई इस आफत का सबसे बड़ा झटका क्षेत्र के किसानों को लगा है। बेमौसम आंधी और बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। कई किसानों ने गेहूं की फसल की कटाई कर खलिहानों में रखी थी, जो अब तेज हवा और पानी की भेंट चढ़ गई।
किसान सुखदेव यादव, प्रमोद यादव, मंगरु यादव, उमेश यादव, नंदू यादव, गुड्डू यादव और नंदकिशोर यादव ने बताया कि खेतों में खड़ी फसल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन खलिहानों में रखे गेहूं के बोझे तेज आंधी में उड़ गए और जो बचे भी हैं, वह बारिश में भीग कर सड़ने लगे हैं।
किसानों ने बताया कि मौसम अगर साफ रहा तो एक सप्ताह बाद शेष गेहूं की कटाई की जाएगी, लेकिन पांजा (खेतों में गेहूं रखने का तरीका) को भारी नुकसान हुआ है। इससे साफ है कि उन्हें आर्थिक रूप से बड़ा झटका लग सकता है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.