A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्रसबसे हाल की खबरें

बिलासपुर – काचीगुड़ा हैदराबाद के बीच समर स्पेशल साप्ताहिक सुफा• ट्रेन चलेगी

वंदेभारतलाइवटीव न्युज-; ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में ट्रेनों में होने वाली भीड़ को ध्यान रखते हुए रेलवे प्रशासन ने छत्तीसगढ के बिलासपुर से काचीगुड़ा हैदराबाद के लिए 08 फेरो वाली समर स्पेशल साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाये जाने का निर्णय किया है। यह ट्रेन 12 मई 2025 से लेकर 02 जून 2025 तक चलेगी। अभी वर्तमान समय में बिलासपुर से काचीगुड़ा के लिए मात्र दो या तीन ट्रेनें है । यात्रियों को ग्रीष्मकालीन समय में सुविधा देने के नजर से रेलवे प्रशासन ने समर स्पेशल साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 08 फेरों के साथ जो ट्रेन चलाई जा रही है उसके अनुसार सुपरफास्ट समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन बिलासपुर से काचीगुड़ा हैदराबाद के के लिए ट्रेन क्रमांक- 08263-नंबर के साथ 12,19,26 मई और 02 जून को प्रत्येक सोमवार को चलेगी। काचीगुड़ा हैदराबाद से बिलासपुर छत्तीसगढ के लिए ट्रेन क्रमांक- 08264- नंबर के साथ 13, 20,27 मई और 03जून को प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। इस ट्रेन में – एसी1-1, एसी2-1, एसी3-2, एसी कुर्सीयान- 1, स्लीपर- 09, एसलआरडी-2, जनरल कोच- 06, सहित कुल 22 कोच रहेंगे। जानकारी अनुसार ट्रेन की समय सारणी-: बिलासपुर- काचीगुड़ा समर स्पेशल साप्ताहिक सुपरफास्ट 12,19,27 मई और 02को जून को सोमवार को बिलासपुर से सुबह 10:05 बजे चलेगी , भाटापारा-10:43, रायपुर-11:40, दुर्ग-12:40, राजनांदगांव-13:09, डोंगरगढ़- 13:34, गोंदिया- 15:35, वसड़ा-15:38, बल्लारशाह- 18:45, सिरपुर कागजनगर- 19:43, मनचिरयाल-20:23, रामगुंडम- 2048, काजीपेठ- 22:03, चरलापली- 23:50, मलकाजगिरी- 03:38, काचीगुड़ा- 01:30 बजे सुबह पहुंचेगी। काचीगुड़ा -बिलासपुर समर स्पेशल साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन क्रमांक-08264-13,20,27 मई और 03जून2025 प्रत्येक मंगलवार को काचीगुड़ा से सुबह 04:30 बजे चलेगी, मलकाजगिरी- 04:43, चरलापली-05:28, काजीपेठ-07:08, रामगुंडम- 08:18, मनचिरियाल-08:38, सिरपुर कागजनगर-09:58, बल्लारशाह-11:45, वड़सा-14:30, गोंदिया- 16:15, डोंगरगढ़- 17:28, राजनांदगांव-18:05, दुर्ग- 18:50, रायपुर – 19:30, भाटापारा-20:25और बिलासपुर- 21:35बजे रात में पहुंचेगी। यात्रीगण कृपया और अधिक जानकारी के लिए रेलवे के आधिकारिक बेवसाइट और नजदीकी रेलवे-स्टेशन से से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!