उत्तर प्रदेशबस्ती

बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बस्ती में 22 वर्षों से लगातार एक ही पटल पर जमे वरिष्ठ लिपिक / वरिष्ठ बाबू संतोष गुप्ता

 

बस्ती – यूपी

बीएसए अनूप कुमार की मेहरबानी से बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बस्ती में 22 वर्षों से लगातार एक ही पटल पर जमे वरिष्ठ लिपिक / वरिष्ठ बाबू संतोष गुप्ता

22 वर्षों में अनेक बीएसए आये गये , लेकिन किसी बीएसए ने वरिष्ठ लिपिक / वरिष्ठ बाबू के लम्बी तैनाती मामले का नहीं लिया संज्ञान।

भ्रष्टाचार मामले में वरिष्ठ बाबू संतोष गुप्ता जा चुके हैं जेल और वित्तीय अनियमितता को लेकर हो चुके हैं निलंबित , फिर भी वरिष्ठ बाबू को मिला है कई महत्वपूर्ण विभाग – सूत्र

बीएसए कार्यालय में कमाऊ पूत के रूप में जाने जाते हैं वरिष्ठ लिपिक/ वरिष्ठ बाबू सन्तोष गुप्ता। बीएसए अनूप कुमार तिवारी के मेहरबानी से वरिष्ठ बाबू संतोष गुप्ता एक ही पटल पर लगातर 22 वर्षों से काट रहे मलाई।

03 वर्षों के स्थान पर 22 वर्षों से लगातार एक ही पटल पर जमे वरिष्ठ लिपिक / वरिष्ठ बाबू सन्तोष गुप्ता की तैनाती को लेकर भाजपा सरकार की हो रही किरकिरी।

एंटी करप्शन ने वरिष्ठ बावू को भ्रष्टाचार के मामले में भेज चुकी है जेल , वरिष्ठ लिपिक / वरिष्ठ बाबू सन्तोष गुप्ता को बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती कार्यालय में मिला है महत्वपूर्ण विभाग।

आखिर क्यों ? बीएसए समेत अन्य जिले के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा 22 वर्षों से एक ही पटल पर कार्यरत वरिष्ठ बाबू संतोष गुप्ता के स्थानांतरण में नही ले रहे रुचि , जिसको लेकर जिले में तरह – तरह की हो रही चर्चाएं।

सरकारी शासनादेश के अनुसार किसी अधिकारी / कर्मचारी को एक कार्यालय / किसी पटल पर / एक स्थान पर लगातार 03 वर्षों से कार्य करने का है आदेश।

बस्ती जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगातार 22 वर्षों से तैनात वरिष्ठ लिपिक / वरिष्ठ बाबू से जुड़ा मामला ।

Back to top button
error: Content is protected !!