
ब्रेकिंग गोरखपुर
यह नजारा तारामंडल में स्थित जीडीए कार्यालय के समीप इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने जीडीए कामर्शियल काम्प्लेक्स का है।
जब भी गोरखपुर में बारिश होती है जीडीए कामर्शियल काम्प्लेक्स का पार्किंग स्थल गंदे पानी व कचरे से तब्दील हो जाता है। काम्प्लेक्स के निर्माण के दौरान अगर पानी के निकासी की व्यवस्था की गई रहती तो यह दुर्दशा कभी नहीं रहती।
यहां के दुकानदार अव्यवस्थाओं के जंजाल में दुकानदारी न होने के कारण दम तोड़ते नजर आते रहते हैं।
बता दें कि कामर्शियल काम्प्लेक्स के पार्किंग एरिया से सटे शौचालय भी बना हुआ है जो सफाई न होने की दशा में हमेशा गंदगी से पटा रहता है।
बात करें सफाई कर्मचारियों की तो सफाई कर्मचारी यहां सफाई करने सपने में ही आते हैं।
बगल में गोरखपुर विकास प्राधिकरण का ऑफिस भी है लेकिन किसी भी जिम्मेदार को यह दुर्दशा नहीं दिखती।
इनकी सिर्फ अपने घर की सफाई एवं डेवलपमेंट की चिंता रहती है।
आम लोगों के टैक्स से खुद की जीविका चलाने वाले लोकसेवकों को आम लोगों के स्वास्थ्य की कोई फिक्र नहीं रहती है।
अगर फिक्र रहती तो गोरखपुर के सपनों के एरिया में गंदगी एवं वहां के काम्प्लेक्स परिसर गंदे पानी व कचरे से पटे नहीं रहते।
इस मामले को लेकर कांप्लेक्स के दुकानदारों द्वारा कई बार जीडीए कार्यालय पर सफाई को लेकर प्रदर्शन किया गया, जिससे जिम्मेदारों के कान में जूं रेंगी तथा उस समय सफाई कर्मचारियों को भेज कर साफ सफाई करवायी लेकिन अब वर्तमान समय में काम्प्लेक्स की स्थिति का अंदाजा आप वीडियो और फोटो में देखकर लगा सकते हैं।
गोरखपुर में खबर चलने के बाद यहां के जिम्मेदार पत्रकार को उनकी मां-बहन की गाली,फर्जी एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देने में आमादा रहते हैं- देखते हैं उपरोक्त खबर चलने के बाद कार्यवाही होती है या पुनः किसी जिम्मेदार द्वारा धमकी दी जाती है
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.