
⭐भक्तूपुर प्रधान पर फर्जी भुगतान,गुणवत्ता हीन कार्य कारने का आरोप डीएम से कार्यवाही की मांग⭐
⭐ठेका व यंत्रों से कार्य जांच कराने हेतु डीएम को शपथयुक्त पत्र
⭐कार्यो मे अनियमित्ता एवं सरकारी धन का दुरुपयोग ग्राम प्रधान पर आरोप
⭐एससी-एसटी लगवाने की धमकी को ग्राम प्रधान भक्तुपुर ने बनाया ढाल मची लूट – सूत्र
⭐फर्जी हाजिरी, टुटी नाली व समय पूर्व ही क्षतिग्रस्त रोड जांच में बड़ सकती है प्रधान की मुश्किलें
बस्ती(यूपी) :: सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के विकास के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन बी डी ओ की शिथिलता के कारण सरकार की योजनाएं कुदरहा ब्लाक के ग्राम पंचायत भक्तुपुर में धरातल पर उतारने में विकास अधिकारी की लापरवाही से योजनाओं का क्रियान्वयन धूमिल हो रही है।प्रभावी कार्यवाही न होने के कारण आये दिन ग्राम पंचायत भक्तूपुर मीडिया की सुर्ख़ियां बन रही है।
प्राप्त समाचार के अनुसार – ग्राम पंचायत भत्तुपुर के स्थानीय निवासी प्रेम चन्द्र चौधरी ने जिलाधिकारी को शपथयुक्त पत्र भेज कर जिलाधिकारी से ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में हुई अनियमित्ताओं की जांच की मांग किया है।भत्तुपुर ग्राम पंचायत के प्रधान पर भ्रष्टाचार,फर्जी भुगतानों व नियमों के विरुद्ध कार्य कराने का आरोप लगा है। प्रधान ने मनरेगा मजदूरों के बजाय जेसीबी मशीन से नाली खुदाई का कार्य कराया जिससे गुणवत्ता हीन कार्य होने से नाली जल्द ही क्षतिग्रस्त हो गई,सीसी रोड निर्माण में भी अनियमितता महज चार महीने में ही क्षतिग्रस्त,मनरेगा मजदूरों के बजाय ठेका के मजदूरों से कार्य प्रधान की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों मे रोष है। विकास खंड अधिकारी की शिथिलता के कारण प्रधान द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।ग्राम प्रधान उच्च अधिकारी की आंखो मे धूल झोंककर नियम विरुद्ध कार्य कराती है। जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारीयों के सम्लितता से महिला प्रधान एससी-एसटी लगवाने की धमकी को ढाल बनाकर गुणवत्ता विहीन कार्य कराकर वाहवाही बटोर रही हैं। स्थानीय ग्रामीण द्वारा जिलाधिकारी को भेजे पत्र में कहा गया है कि मनरेगा मजदूरों के बजाये नाली खुदाई का कार्य जेसीबी मशीन के प्रयोग से कार्य गुणवत्ता विहीन बनी नाली टूट कर क्षतिग्रस्त होने से बजबजाती नाली से उठने वाली दुर्गंध से ग्रामीण परेशान है। नाली के साथ-साथ सीसी रोड निर्माण कार्य में भी अनियमितता मात्र चार महीने में पूरी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई जिससे ग्राम वासियों का आना-जाना दूभर हो गया। ऐसी स्थिति में स्थानीय निवासी ग्रामीण ने ग्राम प्रधान पर सरकार की मनसा के विपरीत कार्य कराने व मजदूरों के हक छिनने तथा फर्जी भुगतान की कार्रवाई की मांग किया है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.