
पत्रकार के निधन पर शोक सभा कर दी गई श्रद्धांजलि
रामपुरा( जालौन) जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं जाने-माने शिक्षाविद पं० श्रवण कुमार द्विवेदी के निधन पर रामपुरा में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित पत्रकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं दैनिक ग्रामीण सुबह समाचार पत्र के स्वत्वाधिकारी / प्रधान संपादक तथा बुंदेलखंड के प्रसिद्ध शिक्षाविद पंडित श्रवण कुमार द्विवेदी के निधन से जनपद जालौन का संपूर्ण पत्रकार परिवार स्तब्ध व दुःखी है। आज बुधवार को रामपुरा ब्लॉक में दैनिक सिंध चंबल सेंचुरी के जिला ब्यूरोचीफ वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी की अध्यक्षता में पत्रकारों की शोक सभा आयोजित हुई जिसमें उपस्थित पत्रकारों ने स्वर्गीय श्री द्विवेदी के 48 वर्ष की पत्रकारिता की उपलब्धियों को बताते हुए उनके सरल व मिलनसार व्यवहार की चर्चा कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकारों ने दुखी मन से कहा कि उन्होंने अपने ग्रामीण पत्रकार परिवार का प्रभावशाली मुखिया खो दिया है ,उनके निधन से हुए रिक्त स्थान की पूर्ति हो पाना संभव नहीं है इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अमित परिवार ‘पिंकी’, कुलदीप जाटव अंजनी कुमार सोनी ,शानू खान, राकेश कुमार , अमन नारायण अवस्थी,सौरभ कुमार , ऋषभ सेंगर, समित निषाद,अंकित दीक्षित ,कल्लू पहलवान, नितेश कुमार ,भूपेंद्र ओझा ,रामबाबू रजक, सुखलाल वर्मा, अंकित याज्ञिक आदि पत्रकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की । शोक सभा का संचालन डॉक्टर आरके मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार ने किया।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.