
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने बालिका छात्रावास शाहपुरा गोगांवा के निरीक्षण के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी श्रीमती साधना शर्मा को अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर सुश्री मित्तल द्वारा जिले के सभी छात्रावासों में टीवी, आरओ वॉटर, सीसीटीव्ही, वॉश बेसिन, किचन गार्डन, स्टडी रूम, फ्रिज आदि बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों को छात्रावास आबंटित कर माह में एक बार उसका निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने 09 अप्रैल को अचानक बालिका छात्रावास शाहपुरा गोगांवा पहुंची तो पाया कि छात्रावास में ना तो टीवी चालू हैं औन न ही आरओ वॉटर चालू है। छात्रावास के सीसीटीव्ही में कोई फुटेज नहीं आ रहा है। छात्रावास के वॉश बेसिन उपयोग लायक नहीं है और उसमें कचरा भरा पड़ा है। इस छात्रावास के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती साधना शर्मा द्वारा छात्रावास के निरीक्षण के दौरान इन व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया गया है और वरिष्ठ कार्यालय को इस संबंध में अवगत नहीं कराया गया है।
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने नोडल अधिकारियों के निरीक्षण की इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे गंभीरता से लिया है और परियोजना अधिकारी श्रीमती शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने कहा है। इसके साथ ही सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उनके द्वारा छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जो रिर्पोटिंग की जा रही है, धरातल पर वह वैसी ही मिलना भी चाहिए। इसमें अंतर पाये जाने पर नोडल अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.