
महात्मा फुले की जयंती पर जेडीयू कार्यालय में गूंजे समानता और शिक्षा के स्वर
मुख्य वक्ता शालिनी सिंह पटेल ने समाज सुधार में फुले जी के योगदान को बताया ऐतिहासिक
बांदा, उमा कांत सविता जिला अध्यक्ष जेडीयू बांदा ने जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) कार्यालय इंदिरा नगर, बांदा में शनिवार को महान समाज सुधारक, शिक्षाविद और महिला उत्थान के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा फुले जी की 198वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता शालिनी सिंह पटेल रहीं, जिन्होंने अपने ओजस्वी भाषण से उपस्थित जनसमूह को फुले जी के विचारों और संघर्ष से अवगत कराया।
शालिनी सिंह पटेल ने अपने संबोधन में कहा, “महात्मा फुले ऐसे युगपुरुष थे जिन्होंने उस दौर में सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाई, जब लोग जाति, वर्ग और लिंग के आधार पर बंटे हुए थे। उन्होंने स्त्री शिक्षा की नींव रखी और अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले के साथ मिलकर पहला बालिका विद्यालय खोला।”
उन्होंने कहा कि आज जब हम सामाजिक समानता, शिक्षा का अधिकार और महिला सशक्तिकरण की बातें करते हैं, तो उसकी नींव महात्मा फुले जैसे दूरदर्शी चिंतकों ने ही रखी थी। उन्होंने यह भी कहा कि “आज की पीढ़ी को महात्मा फुले के विचारों को आत्मसात कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में कार्य करना चाहिए।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता जेडीयू जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सद्दाम हुसैन ने की, जिन्होंने कार्यकर्ताओं से फुले जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “महात्मा फुले केवल समाज सुधारक नहीं थे, वे एक आंदोलन थे, जिन्होंने शिक्षा, आत्मसम्मान और अधिकार की लड़ाई को जन आंदोलन बनाया।”
इस मौके पर जेडीयू के अन्य प्रमुख कार्यकर्ता जैसे कि श्री राम प्रजापति जेडीयू जिला अध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ समेत बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक भाषण, नारे, कविता पाठ और विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। अंत में महात्मा फुले जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम का संचालन संतोष अकेला प्रदेश प्रवक्ता जदयू सांस्कृतिक प्रकोष्ठ बांदा ने किया
कार्यक्रम में उपस्थिति लोग
बाबूलाल चौधरी जिला महासचिव जेडीयू बांदा,श्री रामप्रजापति जिला अध्यक्ष जेडीयू दिव्यांग प्रकोष्ठ बांदा,निशांत कुमार चक्रवर्ती जिला महासचिव जेडीयू ब्रजनेश सिंह प्रदेश महासचिव ,अशोक सिंह पूर्व जिला महासचिव, संजय गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष जेडीयू बांदा,मंजू गुप्ता,प्रेम शंकर परनामी विद्या भूषण पटेल,अवधेश कुमार वर्मा आदि लोग सम्मिलित थे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
्पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्