उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

एक बार फिर हिला सिद्धार्थनगर, स्वर्ण व्यापारी की गोली मारकर हत्या

 

एक बार फिर हिला सिद्धार्थनगर, स्वर्ण व्यापारी की गोली मारकर हत्या; कुछ दिन पहले एक और स्वर्ण व्यवसायी की हुई थी हत्या

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रमटिकरा गांव के पास बाइक सवार हमलावरों ने एक स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल है।

जानकारी के अनुसार बताते चले की मृतक की पहचान प्रभजन वर्मा पुत्र अनिल कुमार वर्मा, उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, प्रभजन वर्मा गोल्हौरा चौराहे पर स्थित अपनी ज्वेलरी की दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी रमटिकरा गांव के बाहर घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद घायल व्यवसायी को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पुलिस टीम और गोल्हौरा थाने के अधिकारी पहुंच गए हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और हमलावरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हत्या की यह वारदात जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!