
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी ने दी अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं, डॉ. अंबेडकर की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं, डॉ अंबेडकर ने सामाजिक असमानता को दूर करने- सीएम, वंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए- सीएम, भारत के संविधान में अनेक प्रावधान किए- सीएम योगी, संविधान निर्माण में योगदान के लिए देश उनके प्रति कृतज्ञ, देशवासी सदैव डॉ. अंबेडकर के प्रति कृतज्ञ रहेंगे- सीएम योगी, अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए उन्होंने काम किया, डॉ. अंबेडकर द्वारा किए गए प्रयास हमेशा प्रेरित करेंगे- CM
➡लखनऊ- अंबेडकर जयंती पर मायावती ने दी बधाई, बाबा साहेब को शत शत नमन- मायावती, देश के समस्त दलितों, आदिवासियों को, अन्य उपेक्षितों को अम्बेडकरवादी बनना होगा, ताकि जुल्म-ज्यादती, अन्याय से मुक्ति मिले, मुक्ति पाकर शासक वर्ग बनने की शक्ति- माया, सत्ता की मास्टर चाबी की प्राप्ति में ही है- माया, बहुजनों के हालात कांग्रेस की तरह ही- माया, भाजपा शासनकाल में भी अति-दयनीय हैं- माया, अब इनकी स्थिती अच्छे दिन की बजाए- माया, बुरे दिन वाली ही बन रही है, जो दुखद है-माया
➡लखनऊ- लखनऊ RPF क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा, रेलवे के स्लीपर चुराकर बना रहे थे प्राइवेट ट्रैक, कानपुर में बिछाया जा रहा था FCI का नया ट्रैक,m टीम ने FCI डिपो चंदारी कानपुर में छापेमारी की, टीम ने 4 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया , रेलवे लाइन बिछाने का काम FCI ने DCCAL को दिया है, कंपनी ने खुद बनाने की जगह रेलवे के स्लीपर को चोरी कर लिया, दो ट्रक में 8 लाख के 255 स्लीपर पकड़े गए, रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्जा करने के मामले में केस दर्ज।
➡लखनऊ- यूपी में अब पहले भुगतान, फिर मिलेगी शराब, शराब की हेरा-फेरी रोकने के लिए बड़ा फैसला, यूपी में आबकारी विभाग ने लिया बड़ा फैसला, थोक में शराब लेने से पहले ऑनलाइन भुगतान अनिवार्य, सरकार ने आबकारी विभाग को दिया राजस्व का लक्ष्य, आबकारी विभाग को 63,000 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य, पूरी सप्लाई पर अब डिजिटल निगरानी, नहीं होगी हेरा-फेरी।
➡लखनऊ – अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह आज से शुरू, अग्निशमन सेवा दिवस आज मनाया जाएगा , हजरतगंज फायर स्टेशन में दी जाएगी श्रद्धांजलि, उच्च अधिकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, राज्यपाल राजभवन से रवाना करेंगी जागरुकता रैली, गोमती नगर, इंदिरा नगर, डालीगंज से निकलेगी रैली, IT चौराहा, महानगर समेत कई इलाकों से निकलेगी रैली।
➡लखनऊ- हुसैनगंज में दुर्गे मां होटल में महिला से छेड़छाड़, खाना खाने आई महिला से कर्मचारी ने की छेड़छाड़ , वॉशरूम जाने के दौरान होटलकर्मी ने की अश्लीलता, विरोध करने पर गाली-गलौज, मारपीट पर उतारु हुआ, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की , वॉशरूम के पास अज्ञात होटल कर्मचारी ने की छेड़छाड़।
➡नोएडा – नोएडा का FIIT JEE इंस्टिट्यूट एक बार फिर विवादों में , अचानक दोबारा शुरू हुआ FIIT JEE इंस्टिट्यूट, FIIT JEE इंस्टिट्यूट में चलने लगी बच्चों की क्लास, अभिभावकों ने इंस्टिट्यूट के बाहर किया विरोध प्रदर्शन,. विरोध प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने लगाया आरोप , किसी को फ्रेंचाइजी देने पर हो सकती है लाखों की ठगी, पिछली फीस को लेकर आज तक नहीं मिला जवाब-अभिभावक, सैकड़ों छात्रों की फीस अभी तक फंसी है, जिम्मेदार कौन होगा, अभिभावकों की जिला प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग, सेक्टर 62 FIIT JEE इंस्टिट्यूट पर अभिभावकों का विरोध प्रदर्शन।
➡अयोध्या – राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को संदिग्ध मेल मिला, मेल में ट्रस्ट को सुरक्षा के प्रति आगाह किया, राम मंदिर की सुरक्षा के प्रति आगाह किया गया, ट्रस्ट की ओर से मेल की जांच की गई है , सुरक्षा एजेंसी,पुलिस प्रशासन की टीम भी सतर्क, तमिलनाडु के व्यक्ति ने भेजा मेल- सूत्र।
➡बिजनौर- ट्रक ड्राइवर ने आधा दर्जन गाड़ियों को मारी टक्कर, बाइक सवार व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल, भर्ती, बिजली के खंभे से टकराया ट्रक, चालक पकड़ा गया , पास खड़ी गाड़ियों में लगी भयंकर आग, ड्राइवर व अन्य घायल को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, थाना कोतवाली शहर के विदुर कुटी रोड का मामला।
➡मेरठ – दबंगों ने दुल्हन को गाड़ी में से जबरन खींचा , विरोध करने पर अपहरण का किया प्रयास, आधा दर्जन दबंगो ने दूल्हा दुल्हन को पीटा, एक दिन पहले दबंगों से DJ को लेकर हुआ था विवाद, थाना पुलिस ने 24 घंटे तक नहीं की कार्रवाई, दूसरे दिन बारात पर हमलाकर दुल्हन को खींचा, दूल्हा दुल्हन की अंगूठी लूटने का भी आरोप, बारातियों के घेरने पर दबंग मारपीट कर हुए फरार, थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्यामनगर का मामला।
➡फिरोजाबाद- थाना उत्तर पुलिस का काफी अजीब कारनामा सामने आया, आरोपी की जगह ACJM का नाम मुल्जिम के तौर पर लिखा, ACJM नगमा खान का नाम लिखकर खोजबीन शुरू कर दी, थाना उत्तर में दारोगा बनवारी लाल ने रिपोर्ट वापस भेजी, जिसमें दिखाया कि नगमा खान का कोई पता नहीं लगा, आरोपी की जगह खुद का नाम देख ACJM के होश उड़ गए,. SSP को पत्र लिख लापरवाह दारोगा पर कार्रवाई के आदेश, 2012 में हुई चोरी में अभियुक्त की गैर हाजिरी का था मामला, अभियुक्त के गैर हाजिर होने पर कुर्की कराने का था मामला।
➡बरेली- नवाबगंज नगर पालिका में 47 करोड़ के घोटाले की जांच तेज, पूर्व चेयरमैन शहला ताहिर की भूमिका को लेकर EOW सक्रिय, 259 चेकों से हुए लेन-देन की जांच में जुटी EOW टीम, एसबीआई से सभी चेकों की सत्यापित प्रतियां मांगी, अब तक 7 कर्मचारियों के बयान दर्ज, केस में 16 आरोपी, विधान परिषद की समिति 15 अप्रैल को करेगी सुनवाई, नवाबगंज थाना क्षेत्र के नगर पालिका का मामला।
➡बागपत- पिता की जमीन बचाने धरने पर बैठी दुल्हन, हाथों, पैरों पर मेहंदी लगाए धरने पर बैठी दुल्हन, कॉरिडोर निर्माण में अधिग्रहण की जानी है जमीन, दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर में अधिग्रहण, परिवार लगा रहा जबरन अधिग्रहण करने का आरोप, करीब एक बीघा जमीन को लेकर है विवाद बागपत के बिजरौल गांव का मामला।
➡प्रयागराज- चलती कार पर अज्ञात बमबाजों ने किया हमला , बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने कार पर फेंके बम , बमबाजी सीसीटीवी में हुई कैद, 2 लोग हुए जख्मी, बम फेंके जाने के बाद कार सवार बाहर भागते दिखे, रांग साइड से सड़क पर आए थे बाइक सवार हमलावर , CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान जारी, यमुनानगर इलाके के नारी बारी बाजार की घटना।
➡बरेली- किसान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या, खेत पर सो रहे किसान की बदमाशों ने की हत्या, किसान धनपाल खेत की रखवाली करने गया था, सुबह खेतो पर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, पुलिस, सर्विलांस और फॉरेंसिक टीमें कर रही जांच, फतेगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के करतोली गांव की घटना।
➡प्रयागराज – सड़क किनारे खड़ी बाइक चोरी, बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद, “मास्टर की” लगाकर बाइक लेकर व्यक्ति फरार, गोविंद यादव बाइक खड़ी कर किसी घर में काम कर रहा था, पीड़ित बिजली कारीगर ने खुल्दाबाद थाने में तहरीर दी, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, लूकरगंज में पूनम अपार्टमेंट के पास का मामला।
➡मुजफ्फरनगर- मुस्लिम युवती के बुर्के पर हाथ डालने, अभद्रता का मामला, धर्म के ठेकेदारों को पुलिस ने सिखाया जोरदार सबक, वीडियो के आधार पर पकड़ा, अब थाने में ‘मोर’ बनकर घूम रहे, पुलिस ने वीडियो के आधार पर सभी को गिरफ्तार किया , युवती मां के सहकर्मी बैंक कलेक्शन एजेंट के साथ आई थी, मुस्लिम युवती सचिन के साथ इंस्टॉलमेंट कलेक्ट करने गई थी, बदमाशों ने रास्ते में रोककर दोनों को गालियां दी, बुर्का खींचा, युवती से अभद्रता कर बदमाशों ने दोनों को बुरी तरह पीटा था, पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद सभी को पकड़कर ‘मोर’ बनाया।
➡इटावा- जहरीले पदार्थ के सेवन से महिला की हुई मौत, ससुराल में अज्ञात कारणों के चलते खाया जहर, तीन साल पहले आरती की हुई थी शादी, डॉक्टर ने 24 वर्षीय आरती को किया मृत घोषित, शव पुलिस कार्रवाई के लिये शवगृह में रखवाया, थाना जसवंतनगर क्षेत्र के तमेटी गांव की घटना।
➡देहरादून- बीजेपी नेता जोत सिंह बिष्ट ने साधा कांग्रेस पर निशाना , करन महारा के 3 साल कहां हों गए बेमिसाल- जोत सिंह, ना अपनी कार्यकारिणी बना पाए-जोत सिंह बिष्ट, ना जिलों और ब्लॉक में बैठकें कर पाए-जोत सिंह, बूथ मे कांग्रेस कार्यकर्ता ढूंढे नहीं मिला रहा- जोत सिंह, बड़े नेताओं ने 3 साल लड़ते-लड़ते बिता दिया- जोत सिंह, कांग्रेस नेता एक दूसरे की जड़ों मे मट्ठा डालने का काम करते।
➡देहरादून- उत्तराखंड में बनेगी मिलेट नीति, राज्य सरकार आगामी कैबिनेट में लाएगी प्रस्ताव, मंडुवा झंगोरा के प्रोत्साहन को प्रस्ताव, झंगोरा,सांवा,कौणी अन्य मिलेट फसलों को प्रोत्साहन, बायोफर्टिलायजर पर 80 प्रतिशत होगा अनुदान, मंडुवा एकत्रीकरण करने वाले समूहों को प्रोत्साहन राशि, 300 रुपये प्रति कुंटल प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
➡दिल्ली- अंबेडकर जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं, देशवासियों की ओर से बाबा साहेब को कोटी-कोटी नमन, भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब को जयंती पर नमन- PM मोदी, ‘उनकी प्रेरणा से देश सामाजिक न्याय पर काम कर रहा है, सामाजिक न्याय के सपने को साकार करने में देश जुटा है, उनके सिद्धांत आत्मनिर्भर, विकसित भारत को गति देने वाले।
➡दिल्ली- संसद भवन में अंबेडकर जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समारोह में शामिल, राष्ट्रपति, PM मोदी ने डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, नेता प्रतिपक्ष राहुल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की, लोकसभा अध्यक्ष, जेपी नड्डा भी कार्यक्रम में रहे मौजूद, संसद भवन में प्रेरणा स्थल पर डॉ. अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि।
➡बेल्जियम- भारत की अपील पर मेहुल चोकसी गिरफ्तार, PNB घोटाले का आरोपी चोकसी गिरफ्तार, भगोड़ा हीरा कारोबारी बेल्जियम में गिरफ्तार, साढ़े 13 हजार करोड़ के स्कैम में आरोपी है चोकसी, मेहुल चोकसी के भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.