अन्य खबरेगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकनई दिल्लीमनोरंजनलाइफस्टाइलसबसे हाल की खबरेंसमाज और राजनीतिसमाज और श्रमिक अधिकारस्थानीय समाचार

श्री बंशीधर नगर में मोहर्रम पर भव्य सम्मान समारोह, ताहीर अंसारी व थाना प्रभारी आदित्य नायक हुए पगड़ी से सम्मानित

श्री बंशीधर नगर। मोहर्रम की सातवीं तिधि के अवसर पर विशुनपुर स्थित माउंट हीरा कमेटी के तत्वावधान में एक भव्य खबर पढ़ कर सुनाये सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर। मोहर्रम की सातवीं तिधि के अवसर पर विशुनपुर स्थित माउंट हीरा कमेटी के तत्वावधान में एक भव्य खबर पढ़ कर सुनाये सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय समिति सदस्य एवं समाजसेवी ताहीर अंसारी तथा थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक को कमेटी अध्यक्ष सद्दाम आलम द्वारा पारंपरिक पगड़ीपोशी कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही, जिन्होंने आपसी एकता, सौहार्द और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झामुमो नेता ताहीर अंसारी ने कहा, ‘आज के दौर में इंसानियत, न्याय और सच्चाई की राह पर चलने की सख्त जरूरत है। ईमाम हुसैन का बलिदान केवल धार्मिक नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए प्रेरणा है। उन्होंने हमें सिखाया कि सच्चाई और इंसाफ के लिए किसी भी हद तक जाया जा सकता है।”

उन्होंने मोहर्रम के अवसर पर समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने और भाईचारे को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें ईमाम हुसैन की शिक्षा को अपनाकर समाज में अमन, भाईचारे और इंसाफ की आगे बढ़ाना चाहिए।

वहीं थाना प्रभारी आदित्य कुमा नायक ने माउंट हीरा कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, ‘यह कमेटी जिस प्रकार सामाजिक समरसता और सहयोग की भावना से कार्य कर रही है. वह प्रेरणादायक है। में हमेशा ऐसे सकारात्मक प्रयासों के साथ खड़ा हूं lमाउंट हीरा कमेटी के अध्यक्ष सद्दाम आलम ने कहा कि यह सम्मान उन व्यक्तियों को दिया जाता है जो समाज में शांति, सद्भाब और सहयोग की भावना को बढ़ावा देते हैं। इस अवसर पर संरक्षक व युवा समाजसेवी महमूद आलम सीनियर, मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर लालबाबू खान, तालिब खान, बिट्टू खान, शोएब आलम, महमूद आलम जूनियर, आशिक अंसारी, पुडु सिद्दीकी, अनीश खान, आमिर सुभानी, गब्बर सौदागर, अरबाज खान, वारिस, शमीम, मंजर, चिंटू अंसारी, अतीक आलम, विवकी सौदागर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!