A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

दीवान से दरोगा बनने के बाद मोहम्मद तबरेज़ ने चौकिया धाम शीतलता माता के मंदिर में मत्था टेका

नपुर। विगत 3 वर्षों से शीतला चौकियां धाम चौकी दिवान पद पर तैनात रहे मोहम्मद तरबेज खान का प्रमोशन दारोगा पद पर होने पर सबसे पहले शीतला चौकियां धाम पहुंचकर माता रानी के चरणों में मत्था टेकते हुये दर्शन पूजन किये। इस मौके पर मोहम्मद खान ने बताया कि माता रानी की असीम कृपा है। बीते 3 वर्षों से शीतला चौकियां धाम चौकी पर हेड कांस्टेबल पद तैनात रहते हुए माता रानी मुख्य दरबार के सामने खड़े होकर 3 वर्ष तक अपनी सेवा दी है। उसी का यह परिणाम है कि पुलिस विभाग द्वारा प्रमोशन मिला। आज मां ने मुझे डबल स्टार के साथ दारोगा पद दिया है। कार्यकाल के दौरान धाम क्षेत्र के लोगों के बीच बहुत ही प्यार सहयोग रहा। इसके बाद चौकियां में भी बैंड—बाजे के साथ चौकियां धामवासियों ने श्री खान का जोरदार स्वागत किया।

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!