
वाराणसी: विवाहिता ने की आत्महत्या, पिता ने ससुरालवालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
वाराणसी के कैंट थाना अंतर्गत पांडेयपुर क्षेत्र स्थित राजा साहिब बगीचा के पास एक विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय सोनी वर्मा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बसंत नगर, सिंधी ताली, चंदौली की निवासी थीं। वह अपने पति चंदन सेठ के साथ पांडेपुर स्थित ससुराल में रह रही थीं।रात में की आत्महत्या, सुबह मिली सूचना
जानकारी के अनुसार, सोनी वर्मा ने बीती रात अपने ससुराल में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब ससुरालवालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मृतका के पिता राय प्रकाश को फोन कर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया।ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप
मृतका के पिता राय प्रकाश ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सोनी की शादी 7 दिसंबर 2020 को बनारस निवासी चंदन सेठ से हुई थी। शादी के बाद से ही उसे लगातार ससुराल में मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटी ने आत्मघाती कदम उठाया।पति मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कैंट थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतका का पति चंदन सेठ घटना के बाद से ही फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार मृतका के शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, लेकिन परिजनों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने के एंगल से भी जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।मायके पक्ष की न्याय की मांग
वहीं मृतका के पिता और परिजन अर्दली बाजार पुलिस चौकी पर मौजूद हैं और उन्होंने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और उनकी बेटी को न्याय मिले।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.