सबसे हाल की खबरेंसमाचार

सोमवार 21 अप्रैल 25 दिन भर की प्रमुख खबरें

अजीत मिश्रा(डिविजनल हेड)

🗞️लखनऊ-DGP प्रशांत कुमार का बयान, थानेदारों की तैनाती शासन के आदेश के अनुरूप- DGP, गैर जिम्मेदाराना तरीके से गलत संख्या बताई गई- DGP, संख्यात्मक जानकारी सही तरीके से देनी चाहिए- DGP, भ्रामक जानकारी देने से बचना चाहिए – DGP, मैं ऐसे बयान की कड़ी निंदा करता हूं- DGP, जिम्मेदार लोगों को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए- DGP 

🗞️लखनऊ -गोमती नगर क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड का खुलासा, 3 आरोपी मोहित, रामदेव और शिवराज की गिरफ्तारी, दोनों युवकों की पीट-पीट कर की गई थी हत्या, घर में चोरी करने के इरादे से घुसे थे दोनों मृतक, रंगेहाथ पकड़कर आरोपियों ने दोनों की पिटाई की थी, बैट, डंडों और बेल्ट से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद दोनों शव सड़क पर फेंककर हुए थे फरार, हत्या में 7 लोग थे शामिल,फरार आरोपियों की तलाश।

🗞️लखनऊ-राहुल गांधी की नागरिकता को हाईकोर्ट में चुनौती मामला, हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में मामले में आज हुई सुनवाई, सुनवाई में हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से स्पष्ट रिपोर्ट मांगी, सिर्फ यह रिपोर्ट दीजिए राहुल गांधी नागरिक हैं या नहीं, केंद्र सरकार की तरफ से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की गई थी, 10 दिन में केंद्र सरकार को स्पष्ट रिपोर्ट देनी होगी, अब 5 मई को मामले में होगी हाईकोर्ट में सुनवाई।

🗞️लखनऊ-यूपी सरकार में मंत्री अनिल राजभर का बयान , राहुल गांधी विदेश में भारत की तौहीन करते हैं- राजभर, कांग्रेस पार्टी को चुनाव हारने की बौखलाहट है- राजभर 

🗞️अयोध्या-11 उपनिरीक्षको के कार्य क्षेत्र में फेरबदल , एसएसपी राज करन नैय्यर ने किया फेरबदल , अविनाश त्रिपाठी चौकी प्रभारी सहादतगंज बनाए गए, राकेश राय सत्तीचौरा चौकी इंचार्ज बनाए गए , चौकी प्रभारी मां कामाख्या धाम आशीष कुमार यादव , मुनिमन रंजन दुबे बने देवगांव चौकी इंचार्ज, चौकी इंचार्ज हवाई पट्टी अजय कुमार द्विवेदी बने , महेंद्र प्रताप सिंह भेजे गए थाना महाराजगंज , राजेश कुमार भेजे गए कोतवाली बीकापुर , रणजीत सिंह बने हसनू कटरा चौकी प्रभारी , चौकी प्रभारी चिलबिली पतिराम हुये लाइन हाजिर आशीष सिंह चिलबिली के नए चौकी इंचार्ज, विकास कुमार भेजे गए चौकी प्रभारी किला।

🗞️सीतापुर -बंद पड़े घर में चोरी की वारदात, लाखों रुपये का सामान हुआ चोरी, एक नगद, सोने के जेवरात चोरी, पीड़ित परिवार ने पुलिस से की शिकायत , महमूदाबाद थाना क्षेत्र का मामला।

🗞️बस्ती-दबंग दुकानदार ने ग्राहक को सरेआम पीटा, लोगों द्वारा वीडियो बनाकर किया गया वायरल, हिसाब में गड़बड़ी के चलते ग्राहक को पीटा, छावनी थाना क्षेत्र के रामरेखा अमोढा का मामला।

🗞️एटा -दो बाईकों की भिड़ंत में तीन गंभीर घायल, एंबुलेंस द्वारा घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती, घायलों का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी, थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव रामनगर की घटना।

🗞️कानपुर-फोम कारोबारी के घर लाखों की चोरी, बाईपास सर्जरी कराने दिल्ली गया था परिवार, घर लौटने पर पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी हुई, पुलिस जांच पड़ताल कर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही , शातिर जेवरात नकदी समेत कई कीमती सामान ले गए, नवाबगंज थाना क्षेत्र के चंद्र बिहार सोसायटी का मामला।

🗞️लखनऊ-कैबिनेट मंत्री राकेश सचान का बयान, राहुल चुनाव जीते तो ईवीएम ठीक है?- राकेश सचान, पिछड़ा भारतीय जनता पार्टी के साथ रहेगा- राकेश सचान, ‘संविधान के दायरे में रामजीलाल को बयान देना चाहिए था’ , करणी सेना को भी संविधान के दायरे में रहना चाहिए- सचान।

🗞️अलीगढ़ -नशे में धुत कार ड्राइवर ने मारी टक्कर, कार ड्राइवर ने ठेले वालों को मारी टक्कर, टक्कर से कई ठेले पलटे, हुआ भारी नुकसान, कई लोग गंभीर रूप से घायल, चालक फरार, पुलिस ने टोल प्लाजा पर ड्राइवर को पकड़ा, थाना मडराक इलाके के कस्बे की घटना।

🗞️ग्रेटर नोएडा -300 बीघा के फ़ार्म हाउस को लेकर हुई मारपीट , दो सगे भाईयों के बीच जमकर हुई मारपीट , पुलिस ने एक्शन लेते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया, 6 गाड़ियों को सीज कर 35 अज्ञात के ख़िलाफ़ FIR दर्ज , ज़मीन विवाद को लेकर कोर्ट में चल रहा मामला , नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 151 की घटना।

🗞️अलीगढ़ -ससुराल पक्ष ने महिला से की 8 लाख की मांग, मांग पूरी न होने पर पति, ननद ने किया हमला, दोनों ने चाकू से महिला पर बोला जानलेवा हमला, घायल महिला को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, कई दिनों से सुसराल वाले मांग रहे रुपये- महिला, थाना रोरावर इलाके के भुजपुरा इलाके की घटना।

🗞️कानपुर-दबंगों ने 65 वर्षीय वृद्धा के घर पर चलाया बुलडोजर , बिना किसी आदेश और सूचना के तोड़ा मकान, दबंगों की पुलिस संग मिलीभगत का आरोप , शिकायत करने थाने गई वृद्धा को थाने से भगा दिया, पीड़िता ने डीसीपी साउथ से लगाई न्याय की गुहार,बिधनू थानाक्षेत्र के रमईपुर कस्बे का मामला।

🗞️दिल्ली- नए वक्फ कानून के खिलाफ AIMPLB का सम्मेलन, कल दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में सम्मेलन, मौलाना खालिद सैफुल्लाह, अरशद मदनी होंगे शामिल।

🗞️सिद्धार्थनगर-नई मूर्ति स्थापित करने को लेकर शुरू हुआ विवाद, ग्रामीणों और पुलिस में जमकर चले ईंट पत्थर, खूनी संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, महिलाओं ने ईंट पत्थर से पुलिस को बनाया निशाना , कई महिलाओं सहित प्रशासन के लोगों को आई चोंटे, बांसी तहसील अंतर्गत समोगरा गांव का मामला।

🗞️मेरठ-तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 2 युवकों को कुचला, बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत, बाइक से गाज़ियाबाद से मेरठ आ रहे थे दोनों युवक, अज्ञात वाहन दोनों युवकों को रौंदकर हुआ फरार, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इंचौली थाना क्षेत्र के मवाना रोड पर दर्दनाक हादसा।

🗞️बिजनौर-जेल मंत्री दारासिंह चौहान ने जिला जेल का किया निरक्षण, डीएम,एसपी और जेलर सहित जेल अधीक्षक ने किया स्वागत, मंत्री ने जेल उत्पादन केंद्र का फीता काटकर किया उद्घाटन।

🗞️रायबरेली-फ़िल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के विरोध में प्रदर्शन, दर्ज़नों की संख्या में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, ब्राह्मणों पर की गई टिप्पड़ी को लेकर आक्रोशित, अनुराग कश्यप का पुतला फूंककर जताई नाराजगी।

🗞️आगरा -सांसद रामजीलाल सुमन एक बार फिर चर्चा में, दलित बच्ची के साथ रेप की घटना पर दिया बयान, इतना बड़ा मामला नहीं कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आएं, हम कार्यकर्ताओं के साथ मिलने आए हैं, हमसे जो मदद हो सकती है, वह हम करेंगे-रामजी लाल

🗞️वाराणसी-नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस की प्रेस वार्ता, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने की PC, अलका के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी रहे मौजूद, अलका लांबा ने बीजेपी के खिलाफ जारी किया पोस्टर, वॉशिंग मशीन के साथ कई BJP नेताओं का फोटो शामिल।

🗞️गोंडा -बंगाल के हालातों पर बृजभूषण शरण सिंह का बयान, बंगाल में राष्ट्रपति शासन ही एक मात्र रास्ता, बंगाल के 8 हजार गांवों से हिंदुओं का पलायन, ‘देश के लिए राहुल गांधी की कोई विचारधारा नहीं’, क्षेत्रीय पार्टियों के हाथ का खिलौना बने राहुल, बंगाल के हालातों के बारे में बोले राहुल, ‘नेहरू से विरासत मिली इंदिरा का बलिदान भूले’।

🗞️बलिया-गोंड जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन, DM कार्यालय पर पहुंचे हजारों गोड जाति का प्रदर्शन, जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, अरविंद गोंडवाना के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन।

🗞️अयोध्या नगर निगम के महापौर ने सीएम से मुलाकात की, लखनऊ में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की, अयोध्या के विकास कार्य को लेकर विस्तृत चर्चा हुई, कार्यों की महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने जानकारी दी।

🗞️बहराइच-मांगो को लेकर धरने पर बैठा किसान यूनियन, DM का संबोधित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा, बेमौसम हुई बारिश, ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद, किसानों को मुआवजा दिए जाने की उठाई मांग।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!