उत्तर प्रदेशबस्ती

सिद्धार्थनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता शातिर चोर को दबोचा, चोरी का ट्रैक्टर-ट्राली बरामद

✍️ अजीत मिश्रा ✍️

सिद्धार्थनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता शातिर चोर को दबोचा, चोरी का ट्रैक्टर-ट्राली बरामद

सिद्धार्थनगर(यूपी)

सिद्धार्थनगर जनपद के जोगिया उदयपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया एक ट्रैक्टर और एक ट्राली भी बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। जोगिया उदयपुर के थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए जगमोहनी-सनई मार्ग पर विनयका गांव के पास से आरोपी को पकड़ा ।

जानकारी के अनुसार बताते चले की गिरफ्तार किए गए चोर की पहचान दीपक यादव के रूप में हुई है, जो सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरिया गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक स्वराज मॉडल का ट्रैक्टर और एक ट्राली बरामद की है, जिसकी चोरी की रिपोर्ट थाने में पहले से दर्ज थी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस गिरफ्तारी में उप-निरीक्षक मुस्तकीम अंसारी और कॉन्स्टेबल विरेंद्र यादव व प्रदीप उपाध्याय की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी दीपक यादव को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसके खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी अन्य चोरी की वारदातों में भी शामिल था।

Back to top button
error: Content is protected !!