खरगोन जिले के विभिन्न न्यायालयों में लंबित फौजदारी प्रकरणों में आरोपियों के न्यायालयों में उपस्थित नहीं होने पर न्यायालयों द्वारा आरोपियों के विरूद्ध स्थायी वारंट जारी किये गए हैं। इन वारंटियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जाने के बाद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। इस पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा ने इन फरार वारंटियों की गिरफ्तारी पर 01-01 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है।
फरार वारंटी थाना ऊन के ग्राम लिक्खी निवासी सैफुद्दीन खान पिता मोहम्मद खान, ग्राम छिपीपानी सांगवी निवासी 35 वर्षीय ज्ञानसिंह पिता प्यारे सिंह मेहता, कुटी बनिहार निवासी 48 वर्षीय रेमसिंह पिता नहाला एवं ग्राम लिक्खी निवासी 39 वर्षीय सरफराज पिता बाबू ऊर्फ छुट्टू की गिरफ्तारी पर 01-01 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है। जो कोई भी व्यक्ति इन वारंटियों बंदी बनाने के लिए सही सूचना देगा या बंदी करवायेगा उसे 01 हजार रुपये का नगद ईनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।