
रेत ठेकेदार पर माफिया का दिनदहाड़े हमल
शहडोल । दिनदहाड़े किया हमला रेत माफियाओं ने रेत ठेकेदार के ऊपर किया हमला और यह हमला सोहागपुर थाना से 100 मीटर की दूरी पर हुआ जिसमें सहकार ग्लोबल के जनरल मैनेजर व अन्य लोगों पर हमला किया गया दो गाड़ियां तोड़ दी गई,,
सबसे बड़ी बात यह है की दिनदहाड़े शासकीय की ठेकेदारी पर हमला होता है लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है,,
अपराधियों के हौसले बुलंद शहर की यह हालत है तो आप समझ सकते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में अपराध का ग्राफ क्या होगा?
पूरा मामला सोहागपुर थाना की फ्लाई ओवर के पास की घटना।