
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: नागपुर रेलवे-स्टेशन को अजनी रेलवे-स्टेशन से जोड़ने वाली लोहापुल मुख्य है। लोहापुल पर से प्रतिदिन लगभग पचास से भी अधिक ट्रेन चलाई जाती है। इस लोहापुल के नीचे से भारी यातायात भी चलता है। इस समय पर इस लोहापुल को यातायात के लिए रेलवे द्वारा बंद रखा गया है , लोहापुल के ऊपर से तीसरी और चौथी रेल लाइन का कार्य किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार रेलवे का यह कार्य 27 मई 2025 तक चलने वाला है। तबतक इस पुल से यातायात प्रभावित रहेगा। लोहापुल के बंद रहने से वाहन चालकों को परेशानी होने लगी है। एक तरफ से यातायात बंद रहने के कारण वाहन चालकों को घूमकर रेलवे के द्वारा बनाए गए नये मार्ग से होकर चलना पड़ रहा है।