
पीलीभीत। शादी के महज पांच दिन बाद ही नवविवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव दुपट्टे से बने फंदे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। शव पोस्टमार्टम को भेज पुलिस पड़ताल कर रही है। सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम भिलई के रहने वाले पूरनलाल की पुत्री शीतल (20) की शादी बिलसंडा थाना क्षेत्र के ईटगांव निवासी राजीव से आठ मई को हुई थी। वह 9 मई को अपनी ससुराल गई और फिर विदा होकर मायके आ गई थी। अभी एक दिन पहले ही 12 मई को वापस उसे पति ससुराल ले आया। इसके दूसरे ही दिन 13 मई को शीतल की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव कमरे में दुपट्टे से बने फंदे से लटका मिला। इसकी सूचना मिलने पर मायके वाले भी पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी गई।
बिलसंडा पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर सुरागरसी की। एसओ सिद्धांत शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो सकेगी। कारणों को लेकर जांच पड़ताल चल रही है। परिवार से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।