उत्तर प्रदेशबस्ती

पटरी कार्य में 121 मजदूरों की लग रही दनादन हाजिरी लेकिन धरातल पर नहीं हो रहा कोई काम

✍️अजीत मिश्रा (खोजी)✍️

।। ग्राम पंचायत चन्द्रभानपुर में पटरी सफाई कार्य के नाम पर चल रहा मनरेगा फर्जीवाड़ा।।

।। भानपुर पिच रोड से मायाराम के घर तक पिच रोड के दोनों तरफ पटरी पर साफ़ सफाई एवं मिट्टी पटाई कार्य ।।

।। भानपुर पिच रोड से नकथर सरहद तक पिच रोड के दोनों तरफ पटरी पर साफ़ सफाई एवं मिट्टी पटाई कार्य।।

।। पटरी कार्य में 121 मजदूरों की लग रही दनादन हाजिरी लेकिन धरातल पर नहीं हो रहा कोई काम।।

।। बतौर साक्ष्य जीपीएस मैप से कैमरे में फर्जीवाड़ा वीडियो कैमरे में कैद।।

बस्ती – रुधौली जिले के बहुचर्चित विकास खण्ड रुधौली में भष्टाचार का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ग्राम पंचायत चन्द्र भानपुर में खुलेआम लूट खसोट जारी है । ग्राम पंचायत चन्द्र भानपुर में भानपुर पिच रोड से मायाराम के घर तक तथा भानपुर पिच रोड से नकथर सरहद तक पिच रोड के दोनो तरफ मिट्टी पटाई कार्य में 121 मजदूरो की आनलाइन हाजिरी जारी है जबकि धरातल पर मजदूरों की उपस्थिति नही है। जिसका फोटो व वीडियो स्थानीय ग्रामीणों ने जीपीएस मैप कैमरे में 3 दिनो का बना लिया है जो बतौर साक्ष्य मौजूद है। और मीडिया टीम के कबरेज के दौरान संबंधित साइड पर एक भी मजदूर काम करते नही मिले वही हैरान करने वाली बात है कि पंचायत सचिव सहित सभी जिम्मेदार अधिकारियों की सरपरस्ती में सरकारी धन को लूट जा रहा है। जिससे लग रहा है कि खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य जिम्मेदार ब्लाक कर्मचारी भ्रष्टाचार को रोकने व कार्यवाही के बजाय बढ़ावा देने में मस्त हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!