A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

नगर में भायला रोड़ के निकट एक दिवसीय टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

सभासद वाजिद मलिक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

देवबंद:- नगर देवबंद के भायला रोड़ के निकट 6 ओवर के एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन सभासद वाजिद मलिक द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन
टूर्नामेंट में 8 टीमों ने लिया था भाग 8 टीमों में से आशू और फरमान टीम के बीच हुआ फाईनल मुकाबला एक दिवसीय 6 ओवर के इस क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में पहले खेलते हुए आशू टीम ने 6 ओवर में 100 रन बनाकर फरमान टीम को दी थी कड़ी चुनौती आशू टीम ने 8 रन से मैच जीत फरमान टीम को किया पराजित और ट्रोफी को किया अपने नाम वहीं मैन आफ दा सिरीज़ आयान चौधरी रहे दर्शकों ने इस टूर्नामेंट का जमकर उठाया लुत्फ टूर्नामेंट में विजय हुई आशू टीम को दर्शकों ने दी बधाई इस दौरान सभासद वाजिद मलिक ने कहा जिस प्रकार आशू टीम और फरमान टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला इस मुकाबले ने मुझको आईपीएल मैच कि याद दिला दी वाजिद मलिक ने कहा पढ़ाई के साथ- साथ हमें अपने बच्चो का खेलो कि ओर भी ध्यान आकर्षित करना चाहिए खेलो में भी हमारे बच्चो का भविष्य छिपा होता है उन्होने जीतने वाली टीम को ट्राफी देते हुए उनके उज्जवल भविष्य कि कामनाएं भी कि इस मौके पर महमूद चौधरी, गुलफाम त्यागी, उमर मलिक, अज़ीम चौधरी, राकिब चौधरी, मोहसिन मलिक, काशिफ सल्मानी, वसीम सल्मानी आदि मौजूद रहे

Back to top button
error: Content is protected !!