
कोटा. गर्मी की तपन में प्यासे मूक पक्षियों की पीड़ा को समझते हुए विजयवर्गीय स्थानीय सभा दादाबाड़ी की महिला मंडल ने कराय के बालाजी धाम पर गौ माता क़ो चारा एवं मूक पक्षियों के लिए दर्जनों परिंडे लगाए। उनमें पानी भरकर जीवदया अभियान की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्यतिथि श्रीमान राजेशकृष्णजी बिरला चेयरमेन नागरिक सहकारी बैंक, द्वारा गौमाता क़ो चारा डाल कर की।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जीवों के प्रति करुणा ही सच्चे मानवीय मूल्यों की पहचान है। यह पशु व पक्षी मित्र अभियान की पहल सिर्फ परिंडे बांधने या चारा डालने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सेवा का संकल्प है।दादाबाड़ी के अध्यक्ष मुरलीधर विजय महामंत्री ,अंकित अशोक विजय कोषाध्यक्ष विपिन विजय महिला मण्डल की सहसयोजिका किरण विजय, सचिव रचना,अरुणा विजय एवं कोषाध्यक्ष सीमा,मोना विजय ,सीमा प्रमिला विजय, विजय ने स्वयं परिंडे बांधकर उनमें पानी डाला और अभियान की शुरुआत की।
प्रतिदिन पानी की व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला सदस्य पूर्व सयोंजीका सुमन जी, कुसुम जी,नीलू जी चेतना जी, अनिताजी,ललिता जी अमिता जी,शालू, कृष्णा, शशि जी अरुणा जी कमलेश जी दिव्या जी प्रीति जी ने ली।
इस अवसर पर समाज के गणमान्य वरिष्ठ समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता रविंद्र विजय,पूर्व अध्यक्षदादाबड़ी सत्यनारायण जी,राधेश्याम जी जवाहर नगर , सत्यनारायण जी नगरनिगम, भगवान जी,युवा चन्दन जी केदार जी सीताराम दिनेश जी नयापुरा, विद्याधर जी शहर अध्यक्ष महेश जी महामंत्री महावीर नगर रामावतार जी,कोषाध्यक्ष धनेश जी लोकेश जी, पूरण जी,गिरिराज जी रेवती, नितिनजी, जी ,सुरेंद्र राजेंद्र जी जवाहर नगर,मनोज शम्भूजी,गजेंन्द विजय अखिलेश जी तथा महावीर नगर महिला मण्डल की सयोंजीका संतोष जी सचिव बृजेश जीकोषाध्यक्ष ममता जी रहे इस अवसर परपूर्व अध्यक्ष गजेंद्र सीमा जी एवं लक्ष्मीकांत रचना विजय की वैवाहिक वर्षगांठ पर सभी समाज बंधुओ द्वारा शुभकामनायें दी गई, ऐड मुकेश जी विजय के लायंस क्लब के सचिव बने पर एवं सीबीएसई परीक्षा मे 90%से अधिक अंक आने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अध्यक्ष मुरलीधर विजय द्वारा माला पहनाकर सम्मान किया गया!
कार्यक्रम पश्चात आगंतुकों को अल्पाहार
पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र विजय एवं लक्ष्मीकांत द्वारा की गई अंत मे महामंत्री अशोक जी द्वारा सभी आगंतुक पक्षी- पशु प्रेमी जनों को हार्दिक आभार धन्यवाद व्यक्त किया गया।