
शबरी आश्रम जयंतीधाम मे एक दिवसीय सत्संग एवं मुर्ती स्थापना कल
धार जिला ब्युरो गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट
धार। बदनावर तहसील कचिराखान समीपी शबरीधाम आश्रम जयन्ती धाम मे पं.कमल किशोर जी नागर के कर कमलो द्वारा मंगलवार को माता शबरी और राम-लक्ष्मण की मूर्तियाँ स्थापित की जाएंगी और एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया जाएगा। सत्संग मालवा माटी मे माँ सरस्वती के वरद पुत्र संत श्री कमल किशोर जी नागर के मुखारबिंद से माता शबरी एवं राम लक्ष्मण की मूर्ति स्थापना के शुभ अवसर पर एक दिवसीय भव्य सत्संग मंगलवार दोप.12 बजे से आयोजित किया जाएगा।यह आयोजन माता शबरी की भक्ति और राम-लक्ष्मण के साथ उनके संबंधों को प्रदर्शित करने का एक अवसर होगा।मुर्ती स्थापना के अवसर पर एक दिवसीय यज्ञ का आयोजन होगा।क्षेत्र मे पं.श्री नागर का क्षेत्र मे पहली बार सत्संग क आयोजन होने से क्षेत्र सहित पुरे अंचल मे खुशी का माहोल बन हुआ है।इस आयोजन को लेकर कार्यकर्ताओ मे काफी उत्साह देखा जा रहा है। आयोजन को लेकर समिती द्वारा तैयारिया पुरी कर ली गई है । समिती ने क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर धर्म लाभ लेने का आग्रह किया है।