
सीकर. जिले के गांव कुदन में काली कमली वाले बाबा की बगीची में परम पूज्य ब्रह्मलीन संत शंकर दास जी महाराज की 16वीं बरषोदी पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें रात्रि जागरण कार्यक्रम रखा गया है तथा हवन भी किया गया। इस कार्यक्रम में आसपास के गायककार व साधु संतों के मुख से रात भर रसधार बही। सोमवार को सुबह 7.30 पर गांव के मंदिर से आश्रम तक कलश यात्रा निकाली गई। उसके बाद संत शंकर दास जी महाराज की सुबह 9.15बजे बगीची में मूर्ति स्थापना की गई और प्रसाद वितरण किया गया। यह कार्यक्रम सतवीर नाथजी के सानिध्य में व शंकर दास जी महाराज के परिवार वाले जो कि झालावाड़ व बुंदी के रहने वाले हैं, उनकी तरफ से किया गया था। पुरुषोत्तम गहलोत, सत्यनारायण, दामोदर, पुरुषोत्तम सैन तथा ग्रामीण जन आसपास के गांवों के भक्तजन व साधु संत उपस्थित रहे।